सुकमा। Sukma Naxal News छत्तीसगढ़ की सीमा से सटे तेलंगाना के कोत्तागुड़म में जवानों और नक्सली में मुठभेड़ हुई। इस मुठभेड़ में दो नक्सलियों को ग्रेहाउंड के जवानों ने मार गिराया है। मौके से एक SLR ऑटोमैटिक रायफल भी जवानों ने बरामद कर लिया है। मारे गए एक नक्सली की पहचान LAS कमांडर राजेश के तौर की गई है। अभी भी इलाके में जवानों की सर्चिंग जारी है।
Sukma Naxal News दूसरी तरफ नक्सलियों के हथियार व लांचर बनाने वाला टेक्नीकल टीम के प्रभारी सोमलु उर्फ बसंत की बीमारी के चलते मौत हो गई। बताया जा रहा है सोमलु की मौत 3 मई को हो गई थी। जिसकी जानकारी आज दक्षिण सब ज़ोनल ब्यूरो की प्रवक्ता समता ने प्रेस नोट जारी कर दी।