CG Naxal News: नक्सलियों ने मचाया उत्पात, युवक से मारपीट कर कार को किया आग के हवाले, इलाके में फैली दहशत |

CG Naxal News: नक्सलियों ने मचाया उत्पात, युवक से मारपीट कर कार को किया आग के हवाले, इलाके में फैली दहशत

CG Naxal News: नक्सलियों ने मचाया उत्पात, युवक से मारपीट कर कार को किया आग के हवाले, इलाके में फैली दहशत

Edited By :  
Modified Date: December 21, 2023 / 12:07 PM IST
,
Published Date: December 21, 2023 12:07 pm IST

सुकमा।CG Naxal News: नक्सलियों ने बीती साम सुकमा जिले व उससे लगे आंध्र प्रदेश के इलाक़े में जमकर उत्पात मचाया है। नक्सलियों ने कोन्टा दोरनापाल के बीच आसीरगुड़ा के नज़दीक एक यात्री बस व दो ट्रॉला में आग लगा दी। तो वहीं कोन्टा से सटे आंध्र प्रदेश के चट्टी के पास नक्सलियों ने एक कार में आग लगा दी साथ ही कार के मालिक की नक्सलियों ने जमकर पिटाई करते हुए उसके पास से मोबाइल पर्स व लैपटॉप भी नक्सली लूटकर ले गए।

Read More: MP Winter Session 2023: सदन में विधायक ने एक बार फिर पेश की मिशाल, किया वेतन भत्ते का त्याग 

ग़ौरतलब है कि अब माओवादियों द्वारा किसी आम लोगों को किसी तरह का नुक़सान नहीं पहुँचाया जाता था लेकिन इस बार नक्सलियों ने आंध्र प्रदेश के राजमेद्री से बिलासपुर जा रहे व्यक्ति को कोन्टा के नज़दीक रोक नक्सलियों ने ना सिर्फ़ उसकी कार को फूंक दिया बल्कि उस व्यक्ति के साथ मारपीट कर लूटपाट भी की गई। इससे पहले लोगों में माओवादियों के प्रति इतनी सहानुभूति तो होती ही थी की माओवादी निर्दोषों व आम लोगों के साथ कभी ग़लत नहीं करते पर इस बार माओवादियों का अपना कौन सा चेहरा सामने है।

Read More: Narayanpur Naxal News: तेजी से बढ़ रहा नक्सलियों का आतंक, आईजी समेत कई अधिकारियों ने नक्सलवाद खत्म करने तैयार की रणनीति

CG Naxal News: एक निर्दोष निहत्थे के साथ ऐसे सलूक कर माओवादियों ने क्या साबित करने का प्रयास किया आख़िर माओवादियों की वह विचारधारा कहां गई जिसमें निर्दोषों के साथ कभी अत्याचार नहीं करने का पाठ पढ़ाया जाता था। हम माओवादियों से भी जवाब मांगेंगे आख़िर एक निर्दोष के साथ मारपीट लूटपाट व उसके कार में आग लगाकर माओवादियों ने क्या साबित करने प्रयास किया क्या यही माओवादियों का न्याय प्रणाली है?

देश दुनिया की बड़ी खबरों के लिए यहां करें क्लिक

Follow the IBC24 News channel on WhatsApp

 
Flowers