Naxalites Attack on Police in Sukma: सुकमा। नक्सलियों ने रविवार की सुबह जगरगुंडा साप्ताहिक बाजार में हमला बोल दिया। इस खूनी हमले को नक्सलियों की स्मॉल एक्शन टीम ने अंजाम दिया था जिसमें दो जवानों को धारदार हथियारों से हमला किया गया। इस हमले में जिला बल के दो जवान घायल हो गए।
Blast In Howrah Mail : हावड़ा मेल में हुआ धमाका, चार लोग हुए घायल, इस वजह से हुई घटना
Naxalites Attack on Police in Sukma: जानकारी अनुसार रविवार को जगरगुंडा में लगने वाले साप्ताहिक बाजार की सुरक्षा के लिए जिला बल के जवान तैनात किए गए थे। सुबह तक़रीबन 8 बजे के आसपास बाजार में आम दिनों की तरह बड़ी संख्या में आसपास के ग्रामीण वनोपज समेत अन्य सामानों की ख़रीदी बिक्री करने जगरगुंडा पहुँचे थे। ग्रामीणों की ही वेशभूषा में पहुँचे नक्सलियों ने अचानक बाजार की सुरक्षा में तैनात जिला बल के जवान करतम देवा व सोड़ी कन्ना पर हमला बोल दिया। हमले के साथ ही जवानों के पास मौजूद एक एसएलआर व एके47 रायफल को भी नक्सली अपने साथ लूट ले गए।
आर्थिक अनिश्चितता के बावजूद बिजनेस स्कूल स्नातक पाठ्यक्रमों के लिए आवेदनों में भारी उछाल
Naxalites Attack on Police in Sukma: नक्सलियों के हमले से साप्ताहिक बाजार में भगदड़ मच गया। ग्रामीण दौड़ने भागने लगे। इधर अलग अलग जगहों से पहुँचे व्यापारी भी अपना दुकान समेटने लगे। देखते ही देखने कुछ ही मिनटों में बाजार में सन्नाटा पसर गया। साथी जवानों को जैसे ही हमले की सूचना मिली तत्काल जवान मौक़े पर पहुँचे। हालांकि तब तक नक्सली मौक़े से हथियार लूटकर भाग चुके थे। साथी जवानों ने घायलों को तत्काल जगरगुंडा अस्पताल पहुंचाया। बहरहाल हेलीकाप्टर से दोनों घायल जवानों को रायपुर रेफर कर दिया गया है। दोनों ही घायल जवानों का इलाज जारी है।