सुकमा । जिले में मानसून ने दस्तक दे दी है। जिसके चलते जिले के कई इलाकों में लगातार तेज बारिश हो रही है। दोरनापाल सहित कई इलाकों में झमाझम बारिश से किसानों के चेहरे में खुशी की लहर दौड़ रही है। धीरे धीरे मानसून छत्तीसगढ़ के हर क्षेत्र में दस्तक दे रही है। नतीजन सुकमा जगदलपुर बस्तर से लेकर रायपुर बिलासपुर और सरगुजा में झमाझम बारिश हो रही है। आम जनता को गर्मी से राहत मिली है।
यह भी पढ़े : अग्निपथ के खिलाफ 24 जून को देशव्यापी प्रदर्शन करेगा संयुक्त किसान मोर्चा, किसान नेता राकेश टिकैत ने कही ये बात…
बस्तर जिले के अलावा पूरे संभाग में बारिश का असर देखा जा रहा है।मौसम विभाग के वैज्ञानिकों ने पहले ही अनुमान लगाया था कि प्रदेश के कई स्थानों पर हल्की और तेज बारिश हो सकती है। मॉनसून से पहले ही बरसात का क्षेत्र बढ़ता जा रहा है। फिलहाल छत्तीसगढ़ की सीमाओं से मानसून दूर है लेकिन द्रोणिका के असर से बस्तर संभाग में बारिश हो रही है।