सुकमा। छत्सीगढ़ में इन दिनों मानसून मेहरबान है। कुछ जिलों में तो इस कदर बारिश हो रही है की नदी-नीले उफान पर आ गए हैं। बात करें सुकमा जिले की तो यहां लगातार हो रही बारिश से आम जनजीवन बुरी तरह से प्रभावित है। बीते 36 घंटे से लगातार हो रही बारिश के चलते जिले के सभी नदी नाले उफान पर चल रहे हैं।
बता दें कि मुकरम नाले में पुल के ऊपर से पानी बह रहा है। इसी बीच उपान को देखने हुए पुलिस और प्रशासन ने लोगों से अपील की है कि उफनते नदी-नाले को पार न करने। इधर दोरनापाल से जगरगुंडा जाने वाले मार्ग पर मुकरम नाले का पानी पुल के ऊपर से चल रहा है, जिसके चलते इस मार्ग पर आवागमन बंद है। लगातार बारिश की वजह से शबरी नदी जलस्तर भी बढ़ने लगा है।
बढ़ते जलस्तर के मद्देनज़र कलेक्टर हरिस एस. व एसपी किरण चव्हाण ने कोन्टा इलाके में पुलिस व प्रशासनिक अमले को नजर बनाए रखने के निर्देश के साथ अलर्ट रहने के निर्देश दिए हैं। गौरतलब है की सुकमा जिले के का कोन्टा इलाका बाढ़ प्रभावित इलाका है, जहां बीते वर्ष आई बाढ़ से कोन्टा के अधिकतर घर बीस दिनों तक जलमग्न रहे। लिहाजा प्रशासन इस बार पुरे हालात पर नजर बनाए हुए है। मौसम विभाग ने बस्तर संभाग में भारी बारिश का अलर्ट भी जारी किया है। वहीं, मौसम विभाग से मिली जानकारी के अनुसार, प्रदेश में अगले 4- 5 दिनों तक भारी बारिश होने की संभावना है। IBC24 से विष्णु प्रताप सिंह की रिपोर्ट
IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें
CG News: आजादी के 75 वर्ष बाद बन रही विकास…
51 mins ago