Fraud of lakhs of rupees in the name of getting government jobs from youth: सुकमा। जिले के अंदरूनी इलाकों में स्थित गांवों के आदिवासी युवाओं को सरकारी नौकरी लगाने के नाम पर लाखों रूपयों की ठगी करने का मामला सामने आया है। जिसकी शिकायत कोतवाली सुकमा में दर्ज की गई है। युवाओं ने बताया कि महासमुंद निवासी अरूण कुमार ढीढी ने नौकरी लगाने के नाम पर अलग-अलग युवाओं से पैसे वसूले है। आरोपी से कई दिनों तक फोन पर बातचीत हुई, लेकिन अब फोन बंद बता रहा है। इसलिए पुलिस के पास शिकायत दर्ज की गई है।
जिला मुख्यालय में मड़कम सोना ने बताया कि जून 2021 में कुछ सरकारी पदो के लिए भर्ती निकली थी। मड़कम सोना नाम के युवक को भू-अभिलेख शाखा में कम्पयूटर आपरेटर के पद पर नौकरी दिलाने के नाम पर आरोपी ने डेढ़ लाख की मांग की थी, जिसके बाद उनकी बातों में आकर युवक ने भारतीय स्टेट बैंक शाखा सुकमा से 50 हजार व सीएससी सेंटर सुकमा से 50 हजार और रायपुर जाकर 60 हजार नगद दिया। युवक सोना के पास खाते का विवरण व फोटो के साथ आडियों टेप भी है।
सोना नाम के युवक ने बताया इसके बाद ना तो नौकरी दिलाई और ना ही पैसे लौटाए। इसके अलावा मड़कम देवा नाम के युवक को मंडी निरीक्षक बनाने के लिए 2 लाख 40 हजार, पोड़ियम मुड़ा को उप निरीक्षक भर्ती के नाम पर डेढ़ लाख, मड़कम जोगेश को पोस्टमैन में भर्ती कराने के नाम पर 1 लाख 60 हजार, लछिन्दर वंजामी को सहायक वर्ग 03 में भर्ती कराने के नाम पर 95 हजार, कु. पूनम को सहायक वर्ग-03 में भर्ती कराने के नाम पर 35 हजार, चन्द्रप्रकाश वंजामी को सहायक वर्ग- 03 में भर्ती कराने पर 90 हजार व बारसे पाडू को सहायक वर्ग 03 में भर्ती कराने के नाम पर 75 हजार की राशि ली गई लेकिन अभी तक किसी को भी नौकरी नहीं लगाया गया और ना ही पैसे लौटाऐं गए।
युवाओं ने बताया कि उनकी आर्थिक स्थिति ठीक नहीं है। उसके बावजूद नौकरी के लिए घरवालों से और रिश्तेदारों से उधारी लेकर आऐं थे, लेकिन अब दोनों आरोपी पैसा नहीं दे रहे है। इसके साथ ही काफी दिन तक फोन पर बातचीत की, लेकिन अब उनका फोन बंद बता रहा है। इसलिए कोतवाली सुकमा में एफआईआर दर्ज कराई गई और शासन-प्रशासन से युवकों ने गुजारिश है, कि उनका पैसा वापस कराने व आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई की जाए, वही एसपी सुनील शर्मा ने तत्काल कोतवाली प्रभारी को उचित कार्रवाई करने के लिए निर्देशित किया।
IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें
Follow us on your favorite platform: