Police Naxal Encounter: सुकमा। बस्तर संभाग के सुकमा जिले में जवानों और नक्सलियों के बीच चिंतलनार इलाके में मुठभेड़ हुई। मुठभेड़ के बाद हथियार और नक्सलियों का सामान बरामद कर लिया गया। सुरक्षा बलों के बढ़ते दबाव को देखकर नक्सली भाग निकले। वहीं बताया जा रहा है कि नक्सलियों के बीच हुई मुठभेड़ में बस्तर फाइटर, कोबरा 206, डीआरजी के जवान मौजूद थे।
जानकारी मुताबिक मुठभेड़ यह मुठभेड़ आज सुबह 8 बजे हुई। जहां इस मुठभेड़ के बाद सभी जवान सुरक्षित वापस लौटे। बता दें कि नक्सलियों की मौजूदगी की सूचना मिलते ही बस्तर फाइटर, कोबरा 206 बटालियन व डीआरजी की संयुक्त टीम मौके पर रवाना हुई और नक्सलियों को दबे पांव भागने पर मजबूर कर दिया।
Police Naxal Encounter: बता दें कि कुछ दिन पहले अबूझमाड़ के जंगलों में भी चार जिलों की पुलिस का ज्वाइंट ऑपरेशन चला रहा था। जिसमें उन्हें बड़ी सफलता मिली। जवानों ने 8 नक्सलियों को मार गिराया था। वहीं एक जवान शहीद हो गया जबकि दो जवान घायल हो गए।