Successful treatment of patient in Shree Narayana Hospital

श्री नारायणा हॉस्पिटल का इलाज बना वरदान, मरीज को मिनटों में मिली असहनीय दर्द से राहत

श्री नारायणा हॉस्पिटल का इलाज बना वरदान, Successful treatment of patient in Shree Narayana Hospital

Edited By :   Modified Date:  June 19, 2023 / 09:34 PM IST, Published Date : June 19, 2023/9:29 pm IST

रायपुरः  कांकेर जिले के पंखाजूर के रहने वाले 40 वर्षीय श्याम सुंदर का कुछ दिन पहले एक्सीडेंट हो गया था। इस हादसे में उनके गले में जोर से झटका पड़ने से बाएं कंधे और गले की नस में अचानक खिंचाव आ गया था। जिसकी वजह से उसे बांए कंधे से लेकर हाथ एवं हथेली तक भयंकर तेज असहनीय दर्द के साथ जलन और झुनझुनी महसूस हो रही थी। मरीज ने कई जगह अपना इलाज कराया। लेकिन उसे कहीं पर भी जरा सा आराम नहीं मिल सका। इसके बाद मरीज ने श्री नारायणा हॉस्पिटल में इलाज करवाया। मरीज के जरूरी सभी इन्वेस्टिगेशन करने पर पता चला कि उसे सर्वाइकल नर्व रूट इन्ज्यूरी हो गई थी। साथ ही उसके स्पाइन में C5, C6 एवं C7 में भी खिंचाव आ जाने के कारण, मरीज ना तो ठीक से सो ही पाता था और ना ही अपने डेली रूटीन के काम ही ठीक से कर पा रहा था।

Read More : अमित शाह का भिलाई दौरा: 500 से ज्यादा जवान संभालेंगे सुरक्षा का जिम्मा, रविशंकर स्टेडियम में होगी सभा

ऐसी स्थिति में हॉस्पिटल के पेन मैनेजमेंट विशेषज्ञ डॉ. पंकज ओमर ने मरीज का “बाइपोलर कोल्ड रेडियो फ्रिकवेंसी” टेक्निक द्वारा दो सिटिंग में, सर्वाइकल नर्व रूट ट्रीटमेंट प्लान किया। जिसकी पहली सिटिंग के 12 घंटे के भीतर ही मरीज का भयंकर तेज असहनीय दर्द लगभग 50% तक कम हो गया और दूसरी सिटिंग के 24 घंटों में मरीज का दर्द पूरी तरह से गायब हो गया और अब वह बिना दर्द के पूर्व की भांति एकदम स्वस्थ्य है।

Read More : अब नहीं लगाने होंगे रोजगार कार्यालय के चक्कर, घर बैठे ही हो जाएगा रोजगार पंजीयन, यहां की सरकार ने युवाओं को दी खुशखबरी 

श्री नारायणा हॉस्पिटल के मैनेजिंग डायरेक्टर डॉ.सुनील खेमका ने बताया कि किसी भी दुर्घटना के बाद शरीर में होने वाले तेज असहनीय दर्द अथवा कैंसर या और किन्हीं अन्य कारणों से होने वाले किसी भी प्रकार के भयंकर तेज दर्द, जो किसी भी सर्जरी या दवाइयों से लंबे समय से नहीं ठीक हो पा रहे हों, उनसे “कोल्ड रेडियो फ्रीक्वेंसी बाइपोलर टेक्निक” द्वारा नारायणा हॉस्पिटल में बहुत ही किफायती खर्च में निजात मिल जाती है।