बलरामपुर: Student crossing the overflowing river in reached school छत्तीसगढ़ के बलरामपुर जिले में पिछले दो दिनों से लगातार बारिश हो रही है। बारिश के वजह से छोटे-बड़े नदी नाले उफान पर हैं। इस बारिश से आम जनजीवन प्रभावित होने के साथ स्कूली बच्चों को भी कई तरह की समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है। स्कूल तक पहुंचने के लिए बच्चों को उफनती नदी को जान जोखिम में डालकर पार करना पड़ रहा है। वहीं मामले पर अधिकारी जल्द निराकरण की बात कह रहे हैं।
Student crossing the overflowing river in reached school पूरा मामला जिले के कुसमी विकासखंड अंतर्गत घुटराडीह गांव का है, जहां नटवर नगर और घुटराडीह गांव के बीच से होकर बहने वाली बेनगंगा नदी बारिश के वजह से उफान पर है। ऐसे में बच्चे अपने स्कूल नटवर नगर जाने के लिए इस नदी को पार करना पड़ता है, तब कहीं स्कूल पहुंच पाते हैं। बारिश के दिनों में स्कूली छात्र-छात्राओं के लिए यह नदी मुसीबत बनी रहती है। ज्यादा बारिश होने पर बच्चे स्कूल नहीं पहुंच पाते कई दिनों तक उन्हें घर में हीं रहना पड़ता है।
नदी को पार कर स्कूल जा रहे छात्र छात्राओं ने बताया कि काफी लंबे समय से इस नदी पर पुलिया की मांग कर रहे हैं, लेकिन अभी तक इस मांग पर किसी ने विचार नहीं किया। वजह यही है कि हमें जान जोखिम में डालकर इस नदी को पार करके स्कूल जाना पड़ता है। नटवर नगर स्कूल में पदस्थ महिला कर्मचारी ने बताया कि पिछले 5 वर्षों से इसी रास्ते से नदी को पार करते हैं स्कूल जाना पड़ता है। तत्कालीन स्थानीय विधायक से पुलिया मांग भी की जा चुकी है। पर मांग पर अभी तक कोई पहल नहीं हुआ है।
नदी पर स्कूली छात्र-छात्राओं का जान जोखिम में डालकर नदी पार करने के मामले पर कुसमी एसडीएम का कहना है कि भौगोलिक स्थिति ऐसी है जहां कई नदी नालों पर पुलिया नहीं बन पाई है जिसकी वजह से बारिश के दिनों में बच्चों को नदी पार करके स्कूल जाना पड़ रहा है। हालांकि जल्द ही उस जगह पर पुलिया निर्माण हेतु शासन को प्रस्ताव भेजा जाएगा। बहरहाल अधिकारी जल्द मामले पर निराकरण की बात तो कर रहे हैं पर देखने वाली बात यह होगी कि कब तक यहां पर पुलिया का निर्माण हो पता है।