strike of all backward society

7 सूत्रीय मांगों को लेकर सर्व पिछड़ा समाज ने खोला मोर्चा, बड़ी संख्या में सड़क पर उतरे व्यापारी प्रतिष्ठान

7 सूत्रीय मांगों लेकर सर्व पिछड़ा समाज ने खोला मोर्चा, बड़ी संख्या में सड़क पर उतरे व्यापारी प्रतिष्ठान! strike of all backward society

Edited By :  
Modified Date: August 19, 2023 / 09:55 AM IST
,
Published Date: August 19, 2023 9:54 am IST

पखांजुर। strike of all backward society सर्व पिछड़ा समाज ने आज यानी 19 अगस्त को हड़ताल पर उतर गए हैं। मांग पूर्ण नहीं होने की स्थिति पर आक्रोश जताया और 7 सूत्रीय मांगो लेकर प्रदर्शन में उतर गए है। आरक्षण समेत साल सूत्रीय मांगों को लेकर सड़क पर उतर गए हैं।

Read More: आज से इन राशियों पर बनेगा त्रिग्रही योग, जातकों के खुल जाएंगे भाग्य, होगी अपार धन की प्राप्ति 

strike of all backward society इस दौरान कापसी, बड़गांव, पखांजूर, बांदे के सभी दुकानों को भी बंद करने का ऐलान किया है। चेम्बर आफ कामर्स ने भी नगरबंद का समर्थन किया है। छोटे बड़े व्यपारिक प्रतिष्ठान बंद रहेंगे। आपको बता दें कि सरकार उनकी मांगों को यदि नहीं मानती तो आने वाले दिनों 26 तारीख को चक्काजाम रैली निकालने की तैयारी में हैं।

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें

 
Flowers