Statement of Minister OP Chaudhary: "The situation of Congress...

Statement of Minister OP Chaudhary: ‘नाच न जाने आंगन टेढ़ा जैसी है उनकी स्थिति’.. इस मुद्दे को लेकर कांग्रेस पर जमकर बरसे वित्त मंत्री ओपी चौधरी

Edited By :  
Modified Date: January 18, 2025 / 01:13 PM IST
,
Published Date: January 18, 2025 12:34 pm IST

रायपुर : Statement of Minister OP Chaudhary छत्तीसगढ़ में निकाय चुनाव से पहले EVM पर सियासत शुरू हो गई है। इस बार निकाय चुनाव EVM से कराया जाएगा। जिसे लेकर एक ऒर कांग्रेस विरोध कर रही है। कांग्रेस का कहना है कि निकाय चुनाव ईवीएम से नहीं होना चाहिए। वहीं दूसरी ओर बीजेपी ने कांग्रेस नेताओं के इस बयान को लेकर निशाना साधा है। वित्त मंत्री ओपी चौधरी ने कांग्रेस पर निशाना साधते हुए कहा कि कांग्रेस की स्थिति “नाच न जाने आंगन टेढ़ा” जैसी हो गई है। कांग्रेस को कोर्ट, EVM किसी पर भरोसा नहीं है। कांग्रेस जीतती है तो ईवीएम ठीक और हारी तो ईवीएम गलत हो जाती है। कांग्रेस गांधी परिवार के चंगुल में है इसलिए हर चीज में संदेह करती है।

Read More: Janjgir Collector’s Action: सुबह-सुबह हाजिरी लेने पहुंचे कलेक्टर, दफ्तर से गायब मिले 120 अधिकारी-कर्मचारी, मौके पर ही ले लिया ये बड़ा एक्शन

Statement of Minister OP Chaudhary वही पूर्व आबकारी मंत्री कवासी लखमा की गिरफ्तारी को लेकर मंत्री चौधरी ने कहा कि भूपेश बघेल ने कवासी लखमा को मोहरा बनाया। असली गुनहगार तक कानून जरूर पहुंचेगी। मंत्री चौधरी ने जिला पंचायत अध्यक्ष पद में ओबीसी आरक्षण को लेकर कहा कि कांग्रेस लगातार ओबीसी का विरोध की है। मोदी सरकार ने ओबीसी वर्ग को सम्मान दिया है। ओबीसी पर कांग्रेस को भूलने का अधिकार नहीं है।

Follow Us

Follow us on your favorite platform:

छत्तीसगढ़ में निकाय चुनाव EVM से क्यों कराया जा रहा है?

छत्तीसगढ़ में निकाय चुनाव इस बार EVM (इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीन) से कराने का निर्णय लिया गया है, जिसके खिलाफ कांग्रेस ने विरोध जताया है।

कांग्रेस क्यों EVM के खिलाफ है?

कांग्रेस का कहना है कि निकाय चुनाव EVM से नहीं होना चाहिए और पार्टी का आरोप है कि EVM में खामियां हो सकती हैं, जिससे चुनाव परिणाम पर संदेह पैदा होता है।

बीजेपी ने कांग्रेस के बयान पर क्या प्रतिक्रिया दी?

बीजेपी के वित्त मंत्री ओपी चौधरी ने कांग्रेस के बयान पर तंज करते हुए कहा कि कांग्रेस की स्थिति "नाच न जाने आंगन टेढ़ा" जैसी हो गई है और आरोप लगाया कि कांग्रेस को EVM पर विश्वास नहीं है, जीतने पर यह ठीक होता है और हारने पर गलत।

कवासी लखमा की गिरफ्तारी पर मंत्री ओपी चौधरी ने क्या कहा?

मंत्री ओपी चौधरी ने कहा कि भूपेश बघेल ने कवासी लखमा को एक मोहरा बनाया है और असली गुनहगार तक कानून जरूर पहुंचेगा।

ओबीसी आरक्षण को लेकर मंत्री ओपी चौधरी का क्या बयान था?

मंत्री ओपी चौधरी ने कहा कि कांग्रेस ओबीसी वर्ग के आरक्षण का विरोध करती रही है, जबकि मोदी सरकार ने ओबीसी वर्ग को सम्मान दिया है और कांग्रेस को ओबीसी वर्ग के अधिकारों को भूलने का अधिकार नहीं है।
 
Flowers