Statement of Minister-in-charge Silawat regarding Regional Industry Conclave

Regional Industry Conclave : रीजनल इंडस्ट्री कॉन्क्लेव शुरू, प्रभारी मंत्री सिलावट बोले- रखी जाएगी ग्वालियर चंबल संभाग में उद्योगों नई नींव, सांसद ने भी कह दी ये बड़ी बात

रीजनल इंडस्ट्री कॉन्क्लेव शुरू, प्रभारी मंत्री सिलावट बोले- रखी जाएगी ग्वालियर चंबल संभाग में उद्योगों नई नींव, Statement of Minister-in-charge Silawat regarding Regional Industry Conclave

Edited By :   |  

Reported By: Nasir Gouri

Modified Date: August 29, 2024 / 12:34 PM IST
,
Published Date: August 28, 2024 2:28 pm IST

ग्वालियरः Regional Industry Conclave ग्वालियर में रीजनल इंडस्ट्री कॉन्क्लेव शुरू हो गया है। सीएम डॉ. मोहन यादव ने दीप प्रज्वलित कर कॉन्क्लेव की शुरुआत की। माना जा रहा है कि 1421 करोड रुपए से ज्यादा का निवेश आएगा। साथ ही देश के बड़े उद्योगपति भी इस कॉन्क्लेव में हिस्सा ले रहे हैं। ग्वालियर के प्रभारी मंत्री तुलसीराम सिलावट ने कहा कि यह कॉन्क्लेव ऐतिहासिक होगी। ग्वालियर चंबल संभाग में उद्योगों की एक नई नीव कॉन्क्लेव के जरिए रखी जाएगी।

Read More : Regional industry conclave: आज MP को मिली निवेश की सौगात, सीएम मोहन यादव ने रीजनल इंडस्ट्री कॉन्क्लेव का किया शुभारंभ

देखें ये वीडियो

सांसद ने कही ये बात

Regional Industry Conclave वहीं ग्वालियर के सांसद भारत सिंह कुशवाहा ने कहा कि यह कॉन्क्लेव ग्वालियर संभल संभाग के उद्योगों को एक नई जान मिलेगी। क्योंकि यहां रोड, हवाई कनेक्टिविटी के साथ-साथ व्यापारियों को एक बेहतर माहौल दिया जा रहा है, जो नए उद्योगों को स्थापित करने में मील का पत्थर साबित होगी।

Read More : Maa-Baap Ne kiya Bacche Ka Sauda: कलयुगी मां-बाप की शर्मनाक करतूत, 5 दिन के जिगर के टुकड़े का 1 लाख रुपए में किया सौदा, वजह जान हैरान हुए लोग 

ग्वालियर में उद्योगपतियों ज्यादा दिलचस्पी

उज्जैन और जबलपुर के मुकाबले ग्वालियर के रीजनल इंडस्ट्री कॉन्क्लेव में उद्योगपतियों की दिलचस्पी ज्यादा है। इसकी वजह यह है कि देश के 7 बड़े रोड कॉरिडोर ग्वालियर-चंबल रीजन से होकर या इसके पास से गुजरते हैं। 9 सेक्टर के इंडस्ट्री प्रमुखों ने ग्वालियर-चंबल रीजन में अपने उद्योग लाने की दिलचस्पी दिखाई है। गोदरेज कंपनी ग्वालियर में साढ़े 400 करोड़ का इन्वेस्टमेंट करने जा रही है। पर्सनल केयर के बाद अब होम केयर और हेयर केयर में एक्सटेंशन के लिए ग्वालियर के मालनपुर में आज नई यूनिट शुरू होने जा रही है।

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए हमारे फेसबुक फेज को भी फॉलो करें

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें

Follow the IBC24 News channel on WhatsAp