रायपुरः राज्य सरकार ने कई बोर्ड के अध्यक्षों को कैबिनेट और राज्य मंत्री का दर्जा दिया है। सामान्य प्रशासन विभाग की ओर से जारी आदेश के मुताबिक राज्य बीज निगम और कृषि विकास निगम के अध्यक्ष अग्नि चंद्राकर, CGMSC चेयरमैन डॉ प्रीतम राम को कैबिनेट मंत्री का दर्जा दिया गया है।
Read more : कल पाटन और राजिम के दौरे पर रहेंगे सीएम भूपेश बघेल, कई कार्यक्रमों में होंगे शामिल
वहीं CGMSC के संचालक डॉ विनय जायसवाल और डॉ केके ध्रुव को राज्य मंत्री का दर्जा दिया गया है। इसके अलावा संदीप साहू और बालम चक्रधारी को राज्यमंत्री का दर्जा मिला है. बता दें कि बालम चक्रधारी माटी कला बोर्ड के अध्यक्ष हैं। वहीं संदीप साहू तेलगानी बोर्ड के अध्यक्ष हैं।