Start Countdown for CG Urban Body Election 2021

शुरू हुआ नगरीय निकाय चुनाव का काउंटडाउन, कल सुबह वोटिंग के साथ बैलेट बॉक्स में कैद हो जाएगी उम्मीदवारों की किस्मत

कल सुबह वोटिंग के साथ बैलेट बॉक्स में कैद हो जाएगी उम्मीदवारों की किस्मत! Start Countdown for CG Urban Body Election 2021

Edited By :  
Modified Date: November 29, 2022 / 07:47 PM IST
,
Published Date: December 19, 2021 10:42 pm IST

रायपुर: Start Countdown for CG Urban Body Election निकाय चुनाव का फाइनल काउंटडाउन शुरू हो चुका है। कल सुबह वोटिंग के साथ की प्रत्याशियों की किस्मत वैलेट बॉक्स में कैद होती जाएगी। बीजेपी और कांग्रेस आमने सामने तो हैं ही लेकिन बगावत कर निर्दलीय चुनाव लड़ने वाले नेताओं ने चुनावी सरगर्मी और बढ़ा दी है। इन सबके बीच कांग्रेस और बीजेपी के प्रत्याशी अपने-अपने चुनावी वादों और दूसरे की वादाखिलाफी के मुद्दों को लेकर जनता के बीच जाते रहे और दूसरी ओर दिग्गज नेता चुनावी सभाओँ में एक दूसरे पर जमकर हमला बोलते रहे, लेकिन अब है असली परीक्षा की घड़ी।

Read More: स्टूडेंट को फोन पर अश्लील मैसेज भेजता था इस यूनिवर्सिटी का प्रोफेसर,खुली पोल तो बोला-छात्रा ने शुरू की थी गंदी बात

Start Countdown for CG Urban Body Election छत्तीसगढ़ में नगरीय निकाय चुनाव में मतदान से पहले और चुनावी शोर थम जाने के बाद कांग्रेस और भाजपा के प्रत्याशियों ने डोर टू डोर जन सम्पर्क का सहारा लिया। दिनभर लोगों से प्रत्याशियों का कैंपेन जारी रहा जहां वो लोगों के सामने हाथ जोड़ कर और पैर पकड़कर वोट मांगने नजर आए। बीजेपी-कांग्रेस के प्रत्याशी घर-घर जाकर अपनी उपलब्धियां गिनाते रहे, तो वहीं दूसरी ओर मतदान की तैयारी भी जोरों पर चलती रही। मतदान दलों को सामग्री वितरण के तत्काल बाद मतदान केंद्रों के लिए रवाना कर दिया गया। सभी कर्मचारियों को मतदान और मतगणना से संबंधित पूरा ट्रेनिंग दी गई है। उधर चुनाव को शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न कराने के लिए पुलिस और प्रशासन ने पूरी तैयारी कर रखी है।

Read More: सरकार ने नए साल से पहले पेंशनभोगियों को दी बड़ी सौगात, पेंशन की रकम में की इतनी बढ़ोतरी, मिलेगा 5 महीने का एरियर

छत्तीसगढ़ के 15 नगरीय निकायों के 370 वार्डों में सोमवार सुबह 8 से शाम 5 बजे तक मतदान होगा। इस चुनाव में कांग्रेस-भाजपा और निर्दलीय के रूप में कुल 1345 प्रत्याशी मैदान में हैं। 370 वार्ड में चुनाव के लिए 1 हजार मतदान केंद्र बनाए गए हैं। चार नगर निगम बीरगांव, भिलाई, चरोदा और रिसाली में 809 प्रत्याशी मैदान में है। इसी तरह पांच नगर पालिका बैकुंठपुर, शिवपुर चर्चा ,खैरागढ़ , जामुल, सारंगढ़ और 6 नगर पंचायत प्रेमनगर, नरहरपुर, कोंटा, भैरमगढ़, भोपालपटनम और मारो में कुल 536 प्रत्याशी हैं। इन जगहों पर मतदान के लिए 12 हजार से ज्यादा अधिकारी और कर्मचारियों की ड्यूटी लगाई गई है। सभी केंद्रों में 4 हजार से अधिक सुरक्षाकर्मी तैनात रहेंगे। राज्य निर्वाचन आयोग ने मतदान केंद्रों में किसी भी प्रकार की इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस ले जाने पर प्रतिबंध लगाया है। इसी तरह मतदान के लिए 18 प्रकार की पहचान पत्र का उपयोग मतदाता कर सकेंगे। कोविड पेशेंट भी पीपी किट पहनकर मताधिकार का प्रयोग कर सकेंगे। कोरोना संकट को देखते हुए मतदान केंद्रों में स्वास्थ्य कर्मी भी मौजूद रहेंगे।

Read More: बोल्डनेस के मामले में कई मशहूर एक्ट्रेसेस को भी मात देती है ये बोल्ड बाला, ‘गंदी बात’ में इंटीमेट सीन देकर हुई थी पॉपुलर

छत्तीसगढ़ में कांग्रेस की सरकार बनने के बाद 2019 में 10 निकायों में कांग्रेस के महापौर बने। तब कांग्रेस नेताओँ ने दावा किया कि राज्य सरकार के कामकाज पर मुहर लगी है। अब 15 निकायों का ये चुनाव भाजपा से ज्यादा कांग्रेस के लिए प्रतिष्ठा का प्रश्न बन गया है। दरअसल दुर्ग संभाग में तीन नगर निगम समेत 6 नगर पालिका और नगर पंचायत में चुनाव हो रहे है, जहां इस संभाग में सीएम समेत 6 मंत्रियों का निर्वाचन क्षेत्र है और दूसरा ये कि चुनाव परिणाम कांग्रेस के लिए आगामी 2023 में होने वाले नफे-नुकसान की ओर संकेत देगा। वहीं बीजेपी को भी अपनी जमीनी हकीकत का एहसास हो जाएगा।

Read More: मतदान से एक दिन पहले रायपुर में कार से 46 पेटी अवैध शराब जब्त, मध्यप्रदेश से लाई जा रही थी शराब

 
Flowers