बारूदी सुरंग में विस्फोट, एसएसबी का जवान घायल

पुलिस-नक्सली मुठभेड़.. माआवोदियों ने बारूदी सुरंग में किया विस्फोट, SSB का जवान घायल

बारूदी सुरंग में विस्फोट, एसएसबी का जवान घायल

:   Modified Date:  November 29, 2022 / 08:18 PM IST, Published Date : January 14, 2022/4:46 pm IST

रायपुर, 14 जनवरी (भाषा) छत्तीसगढ़ के नक्सल प्रभावित कांकेर जिले में नक्सलियों ने बारूदी सुरंग में विस्फोट कर दिया, जिससे इस घटना में सशस्त्र सीमा बल (एसएसबी) का एक जवान घायल हो गया है। पुलिस ने इसकी जानकारी दी ।

पढ़ें- कोरोना के बीच आस्था की डुबकी.. मकर संक्रांति पर प्रयागराज में 3 लाख लोगों ने किया स्नान

कांकेर जिले के पुलिस अधिकारियों ने शुक्रवार को यहां बताया कि जिले के रावघाट थाना क्षेत्र के अंतर्गत पटकलबेड़ा गांव के जंगल में नक्सलियों ने बारूदी सुरंग में विस्फोट कर दिया, जिससे इस घटना में एसएसबी के 33वीं बटालियन का जवान घायल हो गया है।

पढ़ें- जिस भारत पर अंग्रेजों ने किया था राज.. अब देश का बेटा बनेगा ब्रिटेन का पीएम

पुलिस अधिकारियों ने बताया कि जिले के कोसरोंडा शिविर से एसएसबी के जवानों को गश्त में रवाना किया गया था। जवान जब पटकलबेड़ा गांव के जंगल में थे तब नक्सलियों ने बारूदी सुरंग में विस्फोट कर दिया। इस घटना में एक जवान घायल हो गया।

पढ़ें- नगर सैनिक निकला नशे का कारोबारी…1 हजार से ज्यादा इंजेक्शन, 1700 से ज्यादा नशीली टेबलेट जब्त

उन्होंने बताया कि घटना के बाद घायल जवान को जंगल से बाहर निकाला गया और उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

पढ़ें- VI का जोरदार ऑफर! हर माह 48 रुपए बचत के साथ 2 GB डेटा फ्री.. जानिए 

पुलिस अधिकारियों ने बताया कि जिले के रावघाट और ताड़ोकी क्षेत्र में निर्माणाधीन दल्लीराजहरा (बालोद जिला)-रावघाट (कांकेर) रेलवे परियोजना की सुरक्षा के लिए वर्ष 2016 से एसएसबी के 33वीं और 28 वीं बटानिलयन को तैनात किया गया है।