अंबिकापुरः Sarguja Police transfer छत्तीसगढ़ के सरगुजा जिले के पुलिस महकमे में एक बार फिर बड़ा फेरबदल हुआ है। यहां एक साथ टीआई समेत 38 पुलिसकर्मियों को इधर से उधर किया गया है। ये सभी पुलिसकर्मी लंबे समय से एक ही जगह पर जमे हुए थे। तबादले के संबंध में जिले के पुलिस अधीक्षक योगेश पटेल ने आदेश जारी कर दिया है।
Sarguja Police transfer जारी आदेश के मुताबिक कमलेश्वरपुर थाना प्रभारी और एसआई अशोक शर्मा को हटाकर टीआई भरत लाल साहू को जिम्मेदारी दी गई है। अशोक शर्मा गांधीनगर थाने में पदस्थ किए गए हैं। बता दें कि हाल ही में सरगुजा के सीतापुर में हत्याकांड के बाद पुलिस की खासी किरकिरी हुई है। यही वजह है कि एसपी में पुलिस महकमे में बड़ा फेरबदल किया है।