Actor Harish Pangan passed away
महासमुंद। SP Dharmendra Singh suspended 4 constables जिले के पुलिस अधीक्षक धर्मेन्द्र सिंह ने बसना और सांकरा थाना में पदस्थ चार आरक्षकों को पुलिस विभाग ने निलंबित कर दिया है। बतादें, ये चारों विभाग में संदिग्ध आचरण और लापरवाही पूर्वक कार्य करने का आरोप लगा है।
Read More: हथेली का रंग बताता है इंसान का स्वभाव और भविष्य, ऐसे लोग खूब कमाते हैं मान-सम्मान
बसना थाना आरक्षक दिलीप टंडन, आरक्षक उत्तरा सांते, सांकरा में पदस्थ यशवंत ध्रुव, तथा सांकरा में पदस्थ रमाकांत साहू को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया गया है। कार्य में लापरवाही और संदिग्ध आचरण के कारण पुलिस विभाग ने संस्पेंड किया है।