mother of the nation: रायपुर। बेरोजगारी भत्ते को लेकर बीजेपी पूर्व मंत्री केदार कश्यप का बयान सामने आया है उन्होंने कहा कि बेरोजगारों को आंदोलन की नौबत आई फिर भी सरकार नहीं जागी। सदन के अंदर और बाहर में सीएम के बयान अलग होते हैं। 15 लाख हर व्यक्ति के खाते में आए ये बात बीजेपी ने की ही नहीं। प्रत्येक परिवार को सक्षम करने का काम बीजेपी ने किया।
अमरजीत भगत के बयान”नाथूराम गोडसे के मंदिर बनवाने और आजादी की लड़ाई में कांग्रेस के योगदान” वाले बयान पर पर बीजेपी के पूर्व मंत्री केदार कश्यप का बयान देश की आजादी के समय में सभी लोग एकसाथ थे। महात्मा गांधी ने कांग्रेस पार्टी को समाप्त करने की बात कही थी। देश की आजादी में कांग्रेस के कौन से नेता शहीद हुए। कांग्रेस देश की आजादी देने वालों के पक्ष में नहीं है। भगत सिंह समेत अनेक लोगों को कांग्रेस ने सम्मान नहीं दिया। महात्मा गांधी के पदचिन्हों पर बीजेपी चलती है।
Read more: ‘आस्था और निष्ठा केवल गांधी परिवार पर है’, BJP नेता ने प्रदेश मंत्री पर लगाए आरोप
mother of the nation: कांग्रेस राहुल गांधी को राष्ट्रपुत्र बताती है। इन्हें सोनिया गांधी को राष्ट्रमाता घोषित कर देना चाहिए और रॉबर्ट वाड्रा को राष्ट्र का दामाद घोषित करना चाहिए। वहीं कांग्रेस ओबीसी वर्ग कमिटी की बैठक पर पूर्व मंत्री केदार कश्यप ने कहा कांग्रेस पार्टी की वजह से छत्तीसगढ़ का आरक्षण शून्य है, जिन लोगों ने आरक्षण के खिलाफ लगाया पिटीशन उनको आज मंत्री पद से नवाजा जा रहा है। कुछ लोगों को आयोग का अध्यक्ष बना रहे, जिन्होंने आरक्षण पर रोक लगाने की कोशिश की उनको कांग्रेस ने संरक्षण दिया ताकि वह आरक्षण खत्म कर सके।