So far 19.25 lakh metric tonnes of paddy has been procured in the state

राज्य में अब तक 19.25 लाख मीट्रिक टन धान की खरीदी, अन्नदाताओं को 3328.92 करोड़ रुपए का हुआ भुगतान

राज्य में अब तक 19.25 लाख मीट्रिक टन धान की खरीदी : So far 19.25 lakh metric tonnes of paddy has been procured in the state

:  
Modified Date:  November 29, 2022 / 07:47 PM IST
,
Published Date:  December 13, 2021 8:07 pm IST

रायपुर: राज्य में खरीफ विपणन वर्ष 2021-22 के लिए एक दिसम्बर से शुरू हुए धान खरीदी के बीते 13 दिनों में आज शाम साढ़े 6 बजे तक 5 लाख 53 हजार 612 किसानों से 19 लाख 24 हजार 794 मीटरिक टन धान की समर्थन मूल्य पर खरीदी की गई है। किसानों से 2479 धान उपार्जन केन्द्रों के माध्यम से धान खरीदी की जा रही है। खरीदी के पश्चात् बैंक लिकिंग व्यवस्था के तहत इन किसानों को 3328 करोड़ 92 लाख रूपए की राशि मार्कफेड द्वारा अपैक्स बैंक को भुगतान के लिए जारी किया गया है। मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल की पहल पर इस वर्ष धान खरीदी के साथ-साथ कस्टम मिलिंग के लिए धान का उठाव भी तेजी से हो रहा है। अब तक 5 लाख 78 हजार 921 मीटरिक टन का डीओ जारी कर दिया गया है तथा उपार्जन केन्द्रों से मिलरों द्वारा 3,32,247 मीटरिक धान का उठाव कर लिया गया है। प्रदेश में अब तक कुल 1985 मिलर्स ने पंजीयन कराया है।

Read more : ‘स्वाभिमान और गर्व’ के लिए दौड़ेगा छत्तीसगढ़, ‘रन फॉर सीजी प्राइड’ को कल सीएम भूपेश दिखाएंगे हरी झंडी 

धान खरीदी के 13वें दिन भी राजनांदगांव जिला, प्रदेश में समर्थन मूल्य पर धान खरीदी के मामले में पहले पायदान पर है। राजनांदगांव जिले में 1,96,234 मीटरिक टन धान की खरीदी हो चुकी है। बेमेतरा जिला धान खरीदी के मामले में आज राज्य में दूसरे क्रम पर है। बेमेतरा जिला में 1,47,656 मीटरिक टन धान की खरीदी की गई है। अब तक की धान खरीदी में बलौदाबाजार जिला राज्य में तीसरे स्थान पर है। बलौदाबाजार जिला में 1,44,217 मीटिरिक टन धान की खरीदी हुई है।

Read more : जब्त हो जाएगी आपकी गाड़ी, अगर है 15 साल पुरानी, यहां परिवहन विभाग ने कबाड़ियों को दिया ये निर्देश 

खाद्य विभाग से प्राप्त जानकारी के अनुसार चालू विपणन वर्ष में समर्थन मूल्य पर राज्य के बस्तर जिले में 23,562 मीटरिक टन, बीजापुर जिले में 5,066 मीटरिक टन, दंतेवाड़ा जिले में 857 मीटरिक टन, कांकेर जिले में 60 हजार 870 मीटरिक टन, कोण्डागांव जिले में 32 हजार 890 मीटरिक टन, नारायणपुर जिले में 3,564 मीटरिक टन, सुकमा जिले में 3,617 मीटरिक टन, बिलासपुर जिले में 99,373 मीटरिक टन, गौरेला-पेण्ड्रा-मरवाही 12,131 मीटरिक टन, जांजगीर-चांपा जिले में 1,19,941 मीटरिक टन, कोरबा जिले में 19,232 मीटरिक टन, मुंगेली जिले में 80,065 मीटरिक टन, रायगढ़ जिले में 96,956 मीटरिक टन, बालोद जिले में 1,32,449 मीटरिक टन, बेमेतरा जिले में 1,47,656 मीटरिक टन, दुर्ग जिले में 93,643 मीटरिक टन, कवर्धा जिले में एक लाख 22 मीट्रिक टन, राजनांदगांव जिले में 1,96,234 मीटरिक टन, बलौदाबाजार जिले में 1,44,217 मीटरिक टन, धमतरी जिले में 91,032 मीटरिक टन, गरियाबंद जिले में 72,559 मीटरिक टन, महासमुंद जिले में 1,33,124 मीटरिक टन, रायपुर जिले में 1,11,256 मीटरिक टन, बलरामपुर जिले में 28,495 मीटरिक टन, जशपुर जिले में 16,833 मीटरिक टन, कोरिया जिले में 20,928 मीटरिक टन, सरगुजा जिले में 30,054 मीटरिक टन और सूरजपुर जिले में 48,168 मीटरिक टन धान की खरीदी की जा चुकी है।