Notice issued to Devbhog Tehsildar: गरियाबंद। छत्तीसगढ़ के गरियाबंद से एक बड़ी खबर सामने आई है, जहां देवभोग तहसीलदार को कारण बताओ नोटिस जारी किया गया है। जानकारी के मुताबिक बताया जा रहा है कि बिना अनुमति के मुख्यालय छोड़ने पर नोटिस दिया गया। यह नाटिस जिलाधीश ने दिया और 3 दिन में जवाब मांगा है। इसके साथ ही कहा कि समय पर जवाब नहीं देने पर सख्त कार्रवाई की जाएगी।
Notice issued to Devbhog Tehsildar: कलेक्टर को औचक निरीक्षण में धान खरीदी में बोरे के वजन के साथ 40 किलो 600 ग्राम के बजाए ज्यादा मात्रा में खरीदी मिला। कलेक्टर ने नमी भी ज्यादा पाया तो जिला सहकारी बैंक के नोडल अधिकारी व उप पंजीयक को नोटिस थमाया। बता दें कि नए कलेक्टर दीपक अग्रवाल आज जिले के मरोदा खरीदी केंद्र का औचक निरीक्षण करने पहुंच गए। उनके साथ अपर कलेक्टर अविनाश भोई के अलावा समर्थन मूल्य में सुचारू रूप से खरीदी करने के लिए जिम्मेदार सहकारिता के अफसरों के अलावा खाद्य, नान व अन्य अफसर भी मौजूद थे।
Bijli Tower Par Chadi Mahila: पति की इस हरकत से…
3 hours agoCG Murder News: छोटे ने अपने ही बड़े भाई के…
4 hours ago