Former minister’s wife Shakun Dahria fraud case: रायपुर। पूर्व मंत्री शिव डहरिया की पत्नी शकुन डहरिया द्वारा करोड़ों रुपए की सरकारी जमीन पर संस्था के नाम पर कब्जा कर करोड़ों रुपए खर्च करने वाले IBC24 के खुलासे का बड़ा असर हुआ है।
जिसमें नगर निगम की टीम ने शताब्दी नगर स्थित राजश्री सद्भावना समिति के कब्जे वाले भवन और सरकारी जमीन के परिसर को सील बंद कर कब्जा हासिल कर लिया है । इसके पहले शकुन डहरिया ने अपना सामान हटा लिया। नगर निगम की टीम जब मौके पर कार्रवाई करने पहुंची तो चौंकाने वाला नजारा मिला।
former minister’s wife Shakun Dahria fraud case: संस्था ने कार्यालय के नाम से 3500 फीट पर जमीन मांगी थी लेकिन यहां पर शासन का साढ़े तीन करोड़ रुपए खर्च कर आलीशान बंगला बना दिया गया। बंगले के अंदर फाइव स्टार होटल जैसी सुविधा हैं। अंदर 75 इंच की कई TV, महंगे सोफा सेट, डबल डोर। फ्रिज, महंगी लकड़ी के पलंग और अलमारियां मिली। जिसे सरकारी पैसे से खरीदा गया था।
CG News: सीएम साय ने की आबकारी विभाग के कार्यों…
8 hours ago