Severe cold in forest areas of Chhattisgarh including Chilpi Valley

चिल्फी घाटी समेत वनांचल क्षेत्रों में कड़ाके की ठंड, पहाड़ियों में छाया घना कोहरा, लोग ले रहे अलाव का सहारा

चिल्फी घाटी समेत वनांचल क्षेत्रों में कड़ाके की ठंड,छाया घना कोहरा! Severe cold in forest areas of Chhattisgarh including Chilpi Valley

:   Modified Date:  November 29, 2022 / 07:58 PM IST, Published Date : December 14, 2021/8:06 am IST

कवर्धा: Severe cold in forest areas  मौसम में बदलाव के साथ छत्तीसगढ़ में ठंड ने दस्तक दी है। प्रदेश के कई क्षेत्रों में कड़ाके की ठंड पड़ रही है। खबर आ रही है कि चिल्फी घाटी इलाके की पहाड़ियां घने कोहरे से ढक गया है, जिसके चलते यहां से गुजरने वाली गाड़ियों को लाइट जलाकर चलना पड़ रहा है। ठंड से बचने के लिए लोग अलाव का सहारा ले रहे हैं।

Read More: Run For CG Pride 2021: ‘दौड़ स्वाभिमान और गर्व की’ सीएम भूपेश बघेल सहित कई मंत्रियों ने लगाई दौड़

Severe cold in forest areas  बता दें कि मौसम साफ होने के साथ ही छत्तीसगढ़ में तापमान में गिरावट देखने को मिल रहा है। प्रदेश के कई क्षेत्रों में ताबड़तोड़ ठंड पड़ रही है। ठंड के चलते लोग घरों में दुबक गए हैं और बचाव के लिए अलाव का सहारा ले रहे हैं।

Read More: फारूक अब्दुल्ला ने श्रीनगर हमले को बताया दुर्भाग्यजनक, दी पाकिस्तान से बातचीत की नसीहत