Sent Jail for 7 Years who Sale Government Ration in Open Market

खैर नहीं अब सरकारी राशन को बाजार में बेचने वालों की, हो सकती है 7 साल जेल

खैर नहीं अब सरकारी राशन को बाजार में बेचने वालों की, हो सकती है 7 साल जेल! Sent Jail for 7 Years who Sale Government Ration in Open Market

Edited By :  
Modified Date: November 29, 2022 / 08:40 PM IST
,
Published Date: December 24, 2021 9:15 pm IST

रायपुर: Sent Jail for 7 Years who Sale Government Ration सरकारी राशन खुले बाजार में बेचते मिलने पर राशन कार्ड निरस्त किया जा सकता है। इसके अलावा आवश्यक वस्तु अधिनियम के तहत 7 साल की जेल भी हो सकती है। सरकारी राशन खुले बाजार के बिकने को लेकर राज्य शासन अब सख्त हो गई है। इस कार्रवाई के लिए राज्य शासन ने राजपत्र में भी संशोधन कर दिया है।

Read More: कोरोना से संक्रमित हुए ये मशहूर एक्टर, सोशल मीडिया में वीडियो शेयर कर दी जानकारी  

Sent Jail for 7 Years who Sale Government Ration संशोधन के अनुसार अब सरकारी राशन जिसमें चावल, शक्कर, केरोसीन जैसे खाद्य पदार्थ शामिल है, उसे केवल हितग्राही ही इस्तेमाल कर सकेंगे। इसे बाजार में न तो कोई हितग्राही या संस्था बेच सकता है और न ही किसी को दे सकता है। संशोधन में खरीदते पाए जाने पर दुकानदारों पर भी कार्रवाई का प्रावधान किया गया है।

Read More: अब शादी समारोह में शामिल हो सकेंगे सिर्फ इतने लोग, कोरोना संक्रमण को देखते हुए इस राज्य की सरकार ने लगाई पाबंदी

खाद्य विभाग का कहना है कि इसके लिए फूड इंस्पेक्टर को निगरानी करने के लिए कहा गया है। बता दें कि शासन को लगातार सरकारी राशन को खुले बाजार में बिकने की शिकायत मिल रही थी। कई मामले सामने आने के बाद राज्य सरकार ने नियमों में संशोधन किया है।

Read More: किसानों को प्रति बोरा 25 रुपए की दर से हो रहा भुगतान, अब तक जारी किए गए 6 हजार 361 करोड़ 28 लाख रुपए

 
Flowers