Seized 730 Illegal Paddy Before procurement in Chhattisgarh

CG Dhan Kharidi Update: धान खरीदी शुरू होने से पहले सक्रिय हुए बिचौलिए, उत्तर प्रदेश से अवैध तरीके से लाया जा रहा 730 बोरा धान जब्त

Illegal Paddy Seized ! धान खरीदी शुरू होने से पहले सक्रिय हुए बिचौलिए, उत्तर प्रदेश से अवैध तरीके से लाया जा रहा 730 बोरा धान जब्त

Edited By :  
Modified Date: November 11, 2024 / 10:08 AM IST
,
Published Date: November 11, 2024 9:23 am IST

वाड्रफनगर: Illegal Paddy Seized  छत्तीसगढ़ में 14 नवंबर से समर्थन मूल्य पर धान खरीदी शुरू होने वाली है। प्रशासन ने धान खरीदी के लिए पूरी तैयारी कर ली है। लेकिन दूसरी ओर प्रशासन इस बात से भी चिंतित है कि दूसरे राज्यों के बिचौलिए यहां आकर धान न खपाएं, क्योंकि ऐसा होता रहा है। बताया जा रहा है कि समर्थन मूल्य में धान खरीदी की शुरुआत होने से पहले ही बिचौलिए सक्रीय हो गए हैं। हालांकि प्रशासन की बिचौलियों पर पैनी नजर है, लेकिन फिर भी बिचौलिए दूसरे राज्यों से धान लाकर छत्तीसगढ़ में खपाने की कवायद में लगे हुए हैं।

Read More: DA Hike Latest Update: दिवाली के बाद दोगुनी हुई इन कर्मचारियों की खुशियां, महंगाई भत्ते में 9 प्रतिशत की बढ़ोतरी, खुद सीएम ने किया ऐलान

Illegal Paddy Seized  मिली जानकारी के अनुसार प्रशासन की टीम ने 730 बोरी अवैध धान जब्त किया है। बताया जा रहा है कि जब्त किए गए धान को उत्तर प्रदेश से छत्तीसगढ़ लाया जा रहा था, ताकि यहां समर्थन मूल्य पर खपाया जा सके। फिलहाल जिला कलेक्टर ने अवैध के परिवहन पर रोक लगाने के निर्देश दिए हैं।

Read More: Sunday Market Near Me: राजधानी में संडे मार्केट का शुभारंभ, सस्ते दर पर कपड़ों के साथ खाने पीने की भी चीजें!

क्यों खपाया जाता है छत्तीसगढ़ में दूसरे राज्यों का धान

बता दें कि केंद्र सरकार की ओर से धान का समर्थन मूल्य 2320 रुपए तय की गई है। लेकिन छत्तीसगढ़ की विष्णुदेव साय सरकार ने अपने वादे के अनुरुप 3100 रुपए में धान खरीदी का फैसला लिया है। अब केंद्र की ओर से निर्धारित कीमत और छत्तीसगढ़ में किसानों को भुगतान किए जाने वाली राशि को देखें तो दोनों में करीब 800 रुपए का अंतर है। ऐसे में अधिक पैसे पाने की लालच में बिचौलिए दूसरे राज्यों से लाकर यहां अवैध धान खपाने की फिराक में रहते हैं।

Read More: Public Holidays 2025 List: कर्मचारियों को अगले साल मिलेगी इतने दिनों की छुट्टी, इन खास मौकों पर बंद रहेंगे सरकारी दफ्तर, सरकार ने जारी की अवकाशों की सूची 

3100 रुपए की दर से प्रति एकड़ 21 क्विंटल की होगी खरीदी

गौरतलब है कि छत्तीसगढ़ में धान खरीदी 14 नवंबर से शुरू होने वाली है। इस वर्ष सरकार करीब 160 लाख मीट्रिक टन धान खरीदने की तैयारी में है। इस बार 3,100 रुपए के भाव से 21 क्विंटल प्रति एकड़ के भाव से धान खरीदी की जाएगी। सभी धान खरीदी केंद्र में इलेक्ट्रानिक वेइंग मशीन से ही खरीदी की जाएगी और इसके लिए 30 हजार गठान बारदाने की खरीदी होगी।

Read More: Bagless Day in School: शनिवार को मिडिल स्कूल के बच्चों को स्कूल में नहीं लाना होगा बैग, पूरे दिन ड्राइंग, पेंटिंग सहित होंगे ये काम, एक दिन बैगलेस-डे का निर्देश जारी

 

 

 

देश दुनिया की बड़ी खबरों के लिए यहां करें क्लिक

Follow the IBC24 News channel on WhatsApp

खबरों के तुरंत अपडेट के लिए IBC24 के Facebook पेज को करें फॉलो