Christian community protest in jashpur

मुख्यमंत्री निवास के 5 किमी के दायरे में धारा 163 लागू, ईब नदी पर रोके गए मसीही समाज के प्रदर्शनकारी

Christian community protest in jashpur: आज मुख्यमंत्री के बगिया निवास के पांच कि.मी. दायरे में धारा 163 लागू कर दी गई थी। इस वजह से मसीही समाज के हजारों लोगों को ईब नदी पर ही रुकना पड़ा ।

Edited By :   Modified Date:  October 27, 2024 / 05:04 PM IST, Published Date : October 27, 2024/4:54 pm IST

जशपुर: Christian community protest in jashpur:  आज मसीही समाज के एक प्रतिनिधिमंडल ने आज मुख्यमंत्री के बगिया निवास पहुंच कर राजस्व अधिकारी ओंकार यादव को ज्ञापन सौंपा है। मसीही समाज ने तीन दिनों तक न्याय पदयात्रा के साथ विरोध प्रदर्शन किया। आज मुख्यमंत्री के बगिया निवास के पांच कि.मी. दायरे में धारा 163 लागू कर दी गई थी। इस वजह से मसीही समाज के हजारों लोगों को ईब नदी पर ही रुकना पड़ा ।

जशपुर से भाजपा विधायक रायमुनी भगत की प्रभू ईशू के खिलाफ कथित टिप्पणी को लेकर विरोध प्रदर्शन जारी है। एक दिन पहले मसीही समाज के पदयात्रा के दौरान प्रशासन के साथ तीखी नोंक झोंक हुई थी। जिसे देखते हुए आज मुख्यमंत्री के बगिया निवास के पांच कि.मी. दायरे में धारा 163 लागू कर दी गई थी।

Christian community protest in jashpur:  आज मुख्यमंत्री के नाम मसीही समुदाय का प्रतिनिधिमंडल ने अपना ज्ञापन सौंपा, तो समूचा प्रशासन वहां मौजूद था। मसीही समाज की इस रैली को ईब नदी पर रोकने के लिए भारी संख्या में पुलिस बल तैनात रहा। इस दौरान पुलिस ने पत्थलगांव – कुनकुरी मार्ग के साथ बगिया पहुंचने वाली सभी 5 सड़कें घंटों तक बन्द कर दी थी। मसीही समाज के अध्यक्ष वाल्टर कुजूर ने बताया कि ज्ञापन में अनर्गल टिप्पणी करने वाली जशपुर विधायक रायमुनी भगत के विरुद्ध सख्त कार्रवाई करने की मांग रखी गई है।

हमसे मिलने में कोई रोक-टोक नहीं : सीएम साय

इधर जशपुर में ईसाई समाज के विरोध प्रदर्शन पर मुख्यमंत्री विष्णु देव साय का बयान सामने आया है। ईसाई समाज के लोगों के पदयात्रा पर मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने कहा हमसे तो कोई भी मिलता है। हमसे मिलने में कोई रोक-टोक नहीं है।

read more: Janjgir-Champa Ashish Agrawal Fraud: सात गांवों के 22 किसानों से 70 लाख की ठगी.. आरोपी व्यापारी आशीष अग्रवाल गिरफ्तार, इस तरह से किया था फर्जीवाड़ा

read more:  Viral Video : कृषि विभाग में महिला ने चप्पलों से की युवक की पिटाई, सोशल मीडिया पर वायरल हुआ वीडियो