Attention travelers please! Railways again canceled 10 trains, these trains

यात्रीगण कृपया ध्यान दें! रेलवे ने फिर रद्द की 10 ट्रेनें, इन ट्रेनों को किया डायवर्ट, यहां देखें पूरी लिस्ट

Train Canceled: यात्रीगण कृपया ध्यान दें! रेलवे ने फिर रद्द की 10 ट्रेनें, these trains were diverted, see full list here

Edited By :  
Modified Date: November 29, 2022 / 07:46 PM IST
,
Published Date: September 5, 2022 7:43 am IST

बिलासपुर। Train Canceled: रेल यात्रियों को राहत मिले उससे पहले ही SECR की 30 ट्रेनें एकबार फिर प्रभावित हो रही हैं। रेलवे ने जोन की 10 ट्रेनें को रद्द, 7 ट्रेनों को डायवर्ट और 4 ट्रेनों को गंतव्य से पहले समाप्त करने का निर्णय लिया है। यही नहीं 9 अन्य ट्रेने निर्धारित समय से देरी से चलेंगी। 6 से 13 सितंबर तक ये ट्रेनें प्रभावित रहेंगी। हालंकि, यात्री सुविधा के लिए इस दौरान महासमुंद और रायपुर के बीच 4 एक्सप्रेस ट्रेनों को पैसेंजर बनाकर चलाया जाएगा।

गणपति विसर्जन के समय भूलकर भी न करें ये गलतियां, वरना नहीं मिलेगा पूजा का फल, यहां जानें शुभ मुहूर्त 

Train Canceled: दरअसल, रायपुर रेल मंडल के लखोली- रायपुर आरवी ब्लॉक हट रेलखंड के बीच दोहरीकरण व मंदिर हसौद रेलवे स्टेशन के यार्ड रिमॉडलिंग और लखोली – मंदिर हसौद के बीच नया रायपुर स्टेशन के कमीशनिंग के साथ रायपुर -लखोली के बीच विद्युतीकरण सहित नॉन इंटरलोकिंग का काम किया जाएगा। जिसके कारण इन ट्रेनों का परिचालन प्रभावित रहेगा। यात्री सुविधा के लिए इस दौरान महासमुंद और रायपुर के बीच 4 एक्सप्रेस ट्रेनों को पैसेंजर बनाकर चलाया जाएगा।

Train Canceled: ये ट्रेनें रहेंगी प्रभावित, रद्द होने वाली ट्रेनें –

  1. दिनांक 07 सितम्बर,2022 को गांधीधाम से चलने वाली 22973 गांधीधाम – पूरी एक्सप्रेस रद्द रहेगी
  2. दिनांक 10 सितम्बर,2022 को पूरी से चलने वाली 22974 पूरी – गांधीधाम एक्सप्रेस रद्द रहेगी
  3. दिनांक 11 सितम्बर,2022 को विशाखापटनम से चलने वाली 18518 विशाखापटनम – कोरबा एक्सप्रेस रद्द रहेगी
  4. दिनांक 12 सितम्बर,2022 को कोरबा से चलने वाली 18517 कोरबा – विशाखापटनम एक्सप्रेस रद्द रहेगी
  5. दिनांक 06 एवं 16 सितम्बर,2022 को रायपुर से चलने वाली 08275 रायपुर – जुनागढ़ रोड स्पेशल रद्द रहेगी
  6. दिनांक 07 एवं 17 सितम्बर,2022 को जूनागढ़ रोड से चलने वाली 08276 जुनागढ़ रोड- रायपुर स्पेशल रद्द रहेगी
  7.  दिनांक 06 एवं 12 सितम्बर,2022 को विशाखापटनम से चलने वाली 18530 विशाखापटनम – दुर्ग एक्सप्रेस रद्द रहेगी
  8. दिनांक 07 एवं 13 सितम्बर,2022 को दुर्ग से चलने वाली 18529 दुर्ग – विशाखापटनम एक्सप्रेस रद्द रहेगी
  9. दिनांक 06 एवं 12 सितम्बर,2022 को टिटलागढ़ से चलने वाली 08277 टिटलागढ़ -रायपुर स्पेशल रद्द रहेगी
  10. दिनांक 07 एवं 13 सितम्बर,2022 को रायपुर से चलने वाली 08278 रायपुर – टिटलागढ़ स्पेशल रद्द रहेगी

दांतो के अलावा इन चीजों को भी चमका देता है टूथपेस्ट, जानें कैसे करें इस्तेमाल

Train Canceled: गंतव्य से पहले बीच में समाप्त होने ट्रेनें –

  1. दिनांक 06 से 15 सितम्बर, 2022 तक पूरी से चलने वाली 18425 पूरी – दुर्ग एक्सप्रेस को महासमुंद स्टेशन ही समाप्त होगी यह गाड़ी महासमुंद एवं दुर्ग के रद्द रहेगी
  2. दिनांक 07 से 16 सितम्बर, 2022 तक दुर्ग से चलने वाली 18426 दुर्ग – पूरी एक्सप्रेस को महासमुंद स्टेशन से ही पूरी के लिए रवाना होगी, गाड़ी दुर्ग एवं महासमुंद के रद्द रहेगी
  3. दिनांक 06 से 12 सितम्बर, 2022 तक विशाखापटनम से चलने वाली 08528 विशाखापटनम – रायपुर स्पेशल को महासमुंद स्टेशन ही समाप्त होगी यह गाड़ी महासमुंद एवं रायपुर के रद्द रहेगी
  4. दिनांक 07 से 13 सितम्बर, 2022 तक रायपुर से चलने वाली 08527 रायपुर – विशाखापटनम स्पेशल को महासमुंद स्टेशन ही समाप्त होगी यह गाड़ी रायपुर एवं महासमुंद के रद्द रहेगी !

Train Canceled: परिवर्तित मार्ग से चलने वाली ट्रेनें –

  1. दिनांक 08 एवं 11 सितम्बर, 2022 को तिरुपति से चलने वाली 17482 तिरुपति -बिलासपुर एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग टिटलागढ़ – संबलपुर – झारसुगुड़ा -बिलासपुर होकर चलेगी
  2. दिनांक 10 एवं 13 सितम्बर, 2022 को बिलासपुर से चलने वाली 17481 बिलासपुर – तिरुपति एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग टिटलागढ़ – संबलपुर – झारसुगुड़ा -बिलासपुर होकर चलेगी
  3. दिनांक 06, 08, 09, 10, 13 एवं 15 सितम्बर, 2022 को पूरी से चलने वाली 12843 पूरी – अहमदाबाद एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग टिटलागढ़ – संबलपुर – झारसुगुड़ा -बिलासपुर होकर चलेगी
  4. दिनांक 08, 10, 11, 12 एवं 15 सितम्बर, 2022 को अहमदाबाद से चलने वाली 12844 अहमदाबाद- पूरी एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग टिटलागढ़ – संबलपुर – झारसुगुड़ा -बिलासपुर होकर चलेगी
  5. दिनांक 07 एवं 14 सितम्बर, 2022 को पूरी से चलने वाली 20861 पूरी – अहमदाबाद एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग टिटलागढ़ – संबलपुर – झारसुगुड़ा -बिलासपुर होकर चलेगी
  6. दिनांक 06 सितम्बर, 2022 को अहमदाबाद से चलने वाली 20862 अहमदाबाद – पूरी एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग टिटलागढ़ – संबलपुर – झारसुगुड़ा -बिलासपुर होकर चलेगी
  7. दिनांक 11 सितम्बर, 2022 को पूरी से चलने वाली 22827 पूरी – सूरत एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग टिटलागढ़ – संबलपुर – झारसुगुड़ा -बिलासपुर होकर चलेगी

टाटा संस के पूर्व चेयरमैन का सड़क हादसे में निधन, सामने आयी मौत की यह बड़ी वजह, जानें कैसे हुआ एक्सीडेंट 

Train Canceled: देरी से रवाना होने वाली ट्रेनें –

  1. दिनांक 12 सितम्बर, 2022 को विशाखापटनम से चलने वाली 18518 विशाखापटनम – कोरबा एक्सप्रेस 05 घंटे देरी से रवाना होगी !
  2. दिनांक 08 एवं 15 सितम्बर, 2022 को विशाखापटनम से चलने वाली 12807 विशाखापटनम – निजामुद्दीन एक्सप्रेस 02 घंटे देरी से रवाना होगी !
  3. दिनांक 12 सितम्बर, 2022 को निजामुद्दीन से चलने वाली 12808 निजामुद्दीन – विशाखापटनम एक्सप्रेस 05 घंटे देरी से रवाना होगी !
  1. दिनांक 09 सितम्बर, 2022 को पूरी से चलने वाली 20857 पूरी – साईसीडी एक्सप्रेस 05 घंटे देरी से रवाना होगी
  2. दिनांक 15 सितम्बर, 2022 को तिरुपति से चलने वाली 17482 तिरुपति -बिलासपुर एक्सप्रेस 04 घंटे देरी से रवाना होगी
  3. दिनांक 06 एवं 13 सितम्बर, 2022 को पूरी से चलने वाली 12146 पूरी – कुर्ला एक्सप्रेस 05 घंटे देरी से रवाना होगी
  4. दिनांक 08, 12 एवं 15 सितम्बर, 2022 को पूरी से चलने वाली 20823 पूरी – अजमेर एक्सप्रेस 05 घंटे देरी से रवाना होगी
  5. दिनांक 08 एवं 15 सितम्बर, 2022 को विशाखापटनम से चलने वाली 18573 विशाखापटनम – भगत की कोठी एक्सप्रेस 05 घंटे देरी से रवाना होगी
  6. दिनांक 12 सितम्बर, 2022 को पूरी से चलने वाली 12994 पूरी – गाधीधाम एक्सप्रेस 05 घंटे देरी से रवाना होगी

Train Canceled: महासमुंद एवं रायपुर के बीच पैसेंजर बनकर चलने वाली ट्रेनें –

  1. दिनांक 06, 07, 08, 09, 10, 12 सितम्बर, 2022 को विशाखापटनम से चलने वाली 18518 विशाखापटनम – कोरबा एक्सप्रेस
  2. दिनांक 07, 08, 09, 10, 11, 13 सितम्बर, 2022 को कोरबा से चलने वाली 18517 कोरबा – विशाखापटनम एक्सप्रेस
  3. दिनांक 06, 08, 09, 10 एवं 12 सितम्बर, 2022 तक निजामुद्दीन से चलने वाली 12808 निजामुद्दीन – विशाखापटनम एक्सप्रेस
  4. दिनांक 07, 08, 10, 11 एवं 13 सितम्बर, 2022 को विशाखापटनम से चलने वाली 12807 विशाखापटनम – निजामुद्दीन एक्सप्रेस

और भी है बड़ी खबरें…

 
Flowers