रायपुर : Second day of BJP marathon meeting : विधानसभा चुनाव में अब लगभग एक साल का समय बचा है। इसे देखते हुए प्रदेश की दोनों प्रमुख पार्टियां तैयारियों में जुट गई है। इन्ही सब को देखते हुए भाजपा प्रभारी ओम माथुर दो दिवसीय छत्तीसगढ़ दौरे पर आए है। इस दौरान वो लगातार भाजपा नेताओं के साथ बैठक कर रहे हैं।
Second day of BJP marathon meeting : आज बीजेपी के मैराथन बैठक का दुसरा दिन है। बैठक लेने के लिए भाजपा प्रभारी ओम माथुर एकात्म परिसर पहुंच चुके हैं। उनक साथ क्षेत्रीय संगठन महामंत्री अजय जामवाल भी मौजूद है। ओम माथुर ने इस दौरान प्रदेश मीडिया विभाग के कार्यालय का शुभारंभ किया।
Second day of BJP marathon meeting : बीजेपी प्रभारी ओम माथुर मोर्चा-प्रकोष्ठ और प्रभारी-सह प्रभारी की बैठक लेंगे। इसके बाद ओम माथुर मोर्चे प्रदेश पदाधिकारी, मीडिया-IT सेल की भी बैठक लेंगे। इन बैठकों में मिशन 2023 और 2024 की रणनीति तैयार की जाएगी। इस बैठक में भाजपा नेताओं को भानुप्रतापर उपचुनाव के लिए जिम्मेदारी दी जाएगी। उपचुनाव के लिए सांसद-विधायकों, पदाधिकारियों को ओम माथुर अलग-अलग जिम्मेदारी सौपेंगे। इस बैठक में अरुण साव, पवन साय, पूर्व मंत्री प्रेमप्रकाश पाण्डेय उपस्थित रहेंगे।
Follow us on your favorite platform: