रायुपर: SECL announces auction छत्तीसगढ़ के उद्योगों के सामने कोयले का संकट लगातार बना हुआ। इस बीच SECL ने लगभग 15 लाख टन नॉन-कोकिंग कोल की नीलामी करने की घोषणा कर दी है। SECL के इस कदम से प्रदेश के उद्योगों में नाराजगी बढ़ गई है।
SECL announces auction छत्तीसगढ़ रोलिंग मिल एसोसिएशन के अध्यक्ष मनोज अग्रवाल के मुताबिक एक तरफ SECL कोयले का शर्टेज बता कर छत्तीसगढ़ के नॉन पॉवर सेक्टर के उद्योगों को कोयला देने से मना कर रहा है, दूसरी तरफ वो कोयले की नीलामी करने की बात कर रहा है। इससे साफ होता है कि SECL की नीयत सही नहीं है।
यूक्रेन रशिया विवाद के कारण international कोल पहले ही 19000 रुपए प्रति टन तक पहुंच गया है। ऐसे में मौका देख के SECL ने भी कोयले की बाजार में नीलामी करने का निर्णय लिया है, जिसे एक प्रकार से मुनाफा खोरी कहीं जा सकती है। कोयले के संकट को दूर करने के लिए राज्य के उद्योगों ने सरकार से हस्तक्षेप करने की मांग की है।
Read More: एक साथ कराई गई 1350 जोड़ों की शादी, लंबे समय से रह रहे थे Live in Relationship में