SDM पर कांग्रेस कार्यकर्ता को थाने में बुलाकर पीटने के आरोप! वायरल हो रहा CCTV का वीडियो |

SDM पर कांग्रेस कार्यकर्ता को थाने में बुलाकर पीटने के आरोप! वायरल हो रहा CCTV का वीडियो

SDM accused of Congress worker beat up: दरअसल, आज कांग्रेस और एनएसयुआई के कार्यकर्ता सूरजपुर के कुछ गांवों में घटिया निर्माण कार्य को लेकर कलेक्टर परिसर के घेराव के लिए ज्ञापन दिए थे। आंदोलन के पहले ही एसडीएम कुछ कांग्रेसी कार्यकर्ताओं को थाने में बुलाकर आंदोलन रद्द करने के लिए बोल रहे थे।

Edited By :   |  

Reported By: Nitesh Gupta

Modified Date: July 4, 2024 / 06:32 PM IST
,
Published Date: July 4, 2024 6:29 pm IST

सूरजपुर। SDM accused of Congress worker beat up सूरजपुर में एसडीएम की दादागिरी का वीडियो सामने आया है, जहां एसडीएम पर कांग्रेसी कार्यकर्ताओं और एक पत्रकार की पिटाई का आरोप लगा है। जिसको लेकर कांग्रेसी कार्यकर्ताओं ने जमकर हंगामा किया और एसडीएम के खिलाफ नारेबाजी करते हुए कोतवाली थाना के सामने नेशनल हाईवे 43 पर करीब 3 घंटे तक आंदोलन करते रहे।

read more:  बलौदाबाजार हिंसा को लेकर सांसद चंद्रशेखर आजाद ने जताई ऐसी साजिश की आशंका, फाइल जलाने को लेकर कही ये बात

दरअसल, आज कांग्रेस और एनएसयुआई के कार्यकर्ता सूरजपुर के कुछ गांवों में घटिया निर्माण कार्य को लेकर कलेक्टर परिसर के घेराव के लिए ज्ञापन दिए थे। आंदोलन के पहले ही एसडीएम कुछ कांग्रेसी कार्यकर्ताओं को थाने में बुलाकर आंदोलन रद्द करने के लिए बोल रहे थे। इसी दौरान कांग्रेसी कार्यकर्ताओं और एसडीएम के बीच बहस शुरू हो गई। बात इतनी बढ़ी की एसडीएम ने कांग्रेसी कार्यकर्ताओं को पीटने का मन बना लिया। इसी दौरान एक पत्रकार इस पूरे मामले का वीडियो बना रहा था। इसको देखते ही एसडीएम ने उस पत्रकार को भी पीटने लगे।

read more:  Chandrashekhar Azad in CG: ‘CBI जांच कराएं सीएम, 10 दिन बाद छत्तीसगढ़ में करूंगा…’, बिलाईगढ़ में गरजे सांसद चंद्रशेखर आजाद

यह सभी घटना थाने के सीसी टीवी कैमरे में कैद हो गई है। जिससे नाराज कांग्रेसियों ने लगभग 3 घंटे तक थाना के सामने नेशनल हाईवे 43 पर आंदोलन किया। आखिरकार एसपी सूरजपुर के द्वारा एसडीएम पर कार्रवाई का आश्वासन देने के बाद कांग्रेसी कार्यकर्ताओं ने अपना आंदोलन समाप्त कर दिया। बहरहाल अब यह देखना होगा कि एसडीएम साहब के खिलाफ किस प्रकार की कार्रवाई होती है।

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए हमारे फेसबुक फेज को भी फॉलो करें

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें

Follow the IBC24 News channel on WhatsApp

Follow Us

Follow us on your favorite platform:

 
Flowers