School operators are going round the offices for fees from the government

Raigarh News : RTI के तहत निजी स्कूलों में BPL परिवारों के बच्चों को दिलाया दाखिला, अब फीस जमा करने में छूट रहे पसीने

The sweat of the government is missing in depositing the fees of the children of BPL families, स्कूल संचालक राशि के लिए दफ्तरों के चक्कर काट रहे

Edited By :  
Modified Date: February 15, 2023 / 03:42 PM IST
,
Published Date: February 15, 2023 3:03 pm IST

रायगढ़। राज्य शासन ने बीपीएल परिवारों के बच्चों को आरटीई के तहत निजी स्कूलों में दाखिला तो दिला दिया, लेकिन बच्चों की फीस जमा करने में शासन के पसीने छूट रहे हैं। जानकर हैरत होगी कि जिले में निजी स्कूलों को आरटीई में दाखिले के बदले मिलने वाली 49 करोड़ की प्रतिभूति राशि लंबित है। जिले के 7 सौ से अधिक स्कूलों को राशि का भुगतान एक साल से नहीं हो पाया है। शासन से राशि नहीं मिलने से स्कूल संचालक परेशान हैं। इधर शिक्षा विभाग शासन स्तर से ही भुगतान लंबित होने की बात कह रहा है।

READ MORE:  Janjgir-Champa News: कांग्रेस नेता के बेटे की शादी में हर्ष फायरिंग मामले ने पकड़ा तूल, एडिशनल एसपी ने की बड़ी कार्रवाई

25 फीसदी सीटों में मिलता है निशुल्क एडमिशन

दरअसल शिक्षा का अधिकार कानून के तहत बीपीएल परिवारों के बच्चों को निजी स्कूलों की 25 फीसदी सीटों में निशुल्क एडमिशन दिया जाता है। इन बच्चों के दाखिले के बदले में उनकी फीस राज्य शासन स्कूलों को अदा करती है। साल 2020-21 में 2500 बच्चों को निजी व सरकारी स्कूलों में आरटीई के तहत एडमिशन दिया गया था। बीते सालों की बकाया राशि को मिलाकर स्कूलों को तकरीबन 49 करोड़ रुपए का भुगतान प्रतिभूति राशि के रुप में किया जाना है, लेकिन शासन से अब तक राशि जारी नहीं हो पाई है।

READ MORE: CG: कांग्रेस के अधिवेशन पर BJP का तंज, कहा ‘ध्यान भटकाने बाहरी नेताओं को दे रहे हैं सम्मान’

दफ्तरों के चक्कर काट रहे स्कूल संचालक

आलम ये है कि स्कूल संचालक अब राशि के लिए दफ्तरों के चक्कर काट रहे हैं। स्कूल संचालकों का कहना है कि कोविड के दौर में दो साल स्कूल बंद होने से स्कूल प्रबंधन पहले ही वित्तीय समस्या से जूझ रहे हैं। ऐसे में भुगतान लंबित होने से दिक्कतें और बढ गई हैं। स्कूल संचालकों का कहना है कि शासन को इस ओर गंभीरता से ध्यान देना चाहिए। इधऱ मामले में विभागीय अधिकारी शासन स्तर से ही राशि लंबित होने की बात कह रहे हैं। अधिकारियों का कहना है कि कुछ स्कूलों ने समय पर क्लेम नहीं किया था। कुछ के क्लेम में त्रुटियां थी। बकाया राशि की जानकारी राज्य शासन को भेजी गई है। राज्य स्तर पर भुगतान का प्रयास किया जा रहा है।

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें

 
Flowers