रायपुर: School grounds full of rain water छत्तीसगढ़ में शाला प्रवेश उत्सव के साथ ही स्कूल खुल गए हैं, लेकिन रायपुर के कुछ स्कूलों की हालत देखकर लगता है विभाग ने बारिश के लिए कोई तैयारी नहीं की थी। स्वामी आत्मानंद स्कूल मोवा, लालपुर,बैजनाथ पारा और देवपुरी की शासकीय स्कूलों समेत कई स्कूलों के मैदानों में पानी भरा हुआ है। बच्चों को पानी के बीच से भीगते हुए आना जाना पड़ रहा है।
School grounds full of rain water मोवा स्कूल में 9वीं की छात्राओं को सरस्वती साइकिल योजना के तहत मिलने वाली 1 हजार से ज्यादा साइकिलें खुले आसमान के नीचे बारिश में पड़ी है, जिनमें पानी के कारण जंग लग सकता है। स्कूल प्रबंधन का कहना है कि व्यवस्था सुधारने के लिए विभाग और रायपुर स्मार्ट सिटी को कई बार पत्र लिखा जा चुका है, लेकिन अब तक इस पर कोई सुधार कार्य नहीं हुए हैं।
Follow us on your favorite platform: