School cleaning staff meeting will be held on March 12

12 मार्च को होगी स्कूल सफाई कर्मचारियों की बैठक, कई मांगों को लेकर करेंगे प्रदर्शन

12 मार्च को होगी स्कूल सफाई कर्मचारियों की बैठक, कई मांगों को लेकर करेंगे प्रदर्शन ! School cleaning staff meeting will be held on March 12

Edited By :  
Modified Date: March 11, 2023 / 09:12 AM IST
,
Published Date: March 11, 2023 9:12 am IST

रायपुर। School cleaning staff meeting will be held on March 12 प्रदेशभर के स्कूल सफाई कर्मचारी एक बार फिर मोर्चा खोल दिया है। प्रदेशभर के स्कूल सफाई कर्मचारियों का 12 मार्च को बैठक बुलाई गई है। जिसमें सामूहिक इस्तीफ को लेकर चर्चा की जाएगी। वहीं सरकार तक अपनी बात पहुंचाने की भी रणनीति बनेगी।

Read More: CM भूपेश बघेल का पाटन दौरा आज, नवा कुर्मी क्षत्रिय समाज के कार्यक्रम में होंगे शामिल 

School cleaning staff meeting will be held on March 12 आपको बता दें कि कलेक्टर दर पर भुगतान समेत कई मांगों को लेकर प्रदेशभर के स्कूल सफाई कर्मचारीयों ने एक बार फिर आंदोलन करने का निर्णय लिया है। 12 मार्च को सभी स्कूल सफाई कर्मचारियों की बैठक होगी। प्रदेशभर में 43 हजार से ज्यादा स्कूल सफाई कर्मचारी कार्यरत है।

Read More: ट्रेन की पटरी पर इस हाल में मिला युवक, होली मनाने ससुराल गया था अचानक….

इससे पहले भी स्कूल कर्मचारियों ने विरोध प्रदर्शन कर चुके हैं। सभी खुद को पूर्ण कालीन किए जाने की मांग को लेकर आंदोलन कर चुके है। इस संबंध में संघ के कर्मचारियों ने लगातार सरकार के मंत्रियों और अफसरों से मुलाकात की मगर बात नहीं बनी।

देश दुनिया की बड़ी खबरों के लिए यहां करें क्लिक

 
Flowers