Scholarship amount will be increased for ST, SC and OBC students

CG Budget 2023: बढ़ाई जाएगी शिष्यवृत्ति की राशि… ST, SC और OBC छात्राओं के लिए CM भूपेश बघेल का बड़ा ऐलान

Scholarship amount will be increased for ST, SC and OBC girl students बजट में सीएम भूपेश बघेल ने स्कूल शिक्षा, उच्च शिक्षा एवं तकनीकी शिक्षा

Edited By :  
Modified Date: March 6, 2023 / 02:58 PM IST
,
Published Date: March 6, 2023 2:56 pm IST

Scholarship amount will be increased for ST, SC and OBC students : रायपुर। छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल बतौर वित्त मंत्री के रूप में आज सोमवार को अपना पांचवा और आखिरी बजट पेश किया। सदन को संबोधित करते हुए कई बड़ी घोषणाएं की। बजट में सीएम भूपेश बघेल ने स्कूल शिक्षा, उच्च शिक्षा एवं तकनीकी शिक्षा को ध्यान में रखते हुए बड़ी सौगात दी है।

Read more: Atmanand School Bharti 2023: स्वामी आत्मानंद स्कूल में निकली बंपर भर्ती, सीधे इंटरव्यू के आधार पर किया जाएगा चयन

वहीं अपने बजट में ST, SC और OBC छात्राओं के लिए बड़ा कदम उठाया है। उन्होंने कहा कि छात्रावास-आश्रम एवं प्रयास विद्यालयों में रहकर अध्ययन करने वाले अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति एवं अन्य पिछड़ा वर्ग के विद्यार्थियों को दी जाने वाली शिष्यवृत्ति की राशि 1000 रू. प्रति माह को बढ़ाकर 1500 रू. प्रतिमाह किया जायेगा।

Read more: ‘जनता की आकांक्षाओं और इच्छाओं के विपरीत है बजट’ बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष ने दिया बयान …जानें और क्या कहा 

Scholarship amount will be increased for ST, SC and OBC students : वहीं कर्मचारियों के मानदेय में वृद्धि का भी ऐलान किया है। सीएम भूपेश बघेल ने सदन को संबोधित करते हुए कहा कि मध्यान भोजन के अंतर्गत रसोइयों के मानदेय में वृद्धि 1800 रुपए किया गया है। वहीं, ग्राम पटेल को दिए जा रहे 2 हजार 3 हजार रुपए भुगतान किए जाने की घोषणा की है। स्कूल सफ़ाई कर्मचारियों को 2800 रु मिलेगा।

 

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें

 
Flowers