कवर्धा: CG Lok Sabha Chunav 2024 आज देशभर में पहले चरण का मतदान संपन्न हो गया है। आज देश के 21 राज्यों के 102 लोकसभा सीटों पर जमकर वोटिंग हुई। मतदान केंद्र में आज सुबह से ही मतदाताओं में उत्साह देखने को मिला। लेकिन दूसरी ओर छत्तीसगढ़ में कांग्रेस की मुश्किलें कम होने का नाम नहीं ले रहा है। लगातार कांग्रेस के पदाधिकारी पार्टी से इस्तीफा दे रहे हैं।
CG Lok Sabha Chunav 2024 इसी बीच छत्तीसगढ़ में कांग्रेस को बड़ा झटका लगा है। कवर्धा के 21 ग्राम पंचायतों के सरपंच ने कांग्रेस छोड़कर आज भाजपा में शामिल हो गए हैं। इन सभी को जपं अध्यक्ष प्रतिनिधि दिनेश चंद्रवंशी ने गमछा पहनाकर बीजेपी में प्रवेश करवाया है।
आपको बता दें कि आज देशभर के 21 राज्यों के 102 लोकसभा सीटों पर जमकर मतदान हुआ। वोटर टर्नआउट ऐप के मुताबिक, शाम 5 बजे तक सबसे ज्यादा वोटिंग बंगाल में 77.57% हुई। सबसे कम वोटिंग बिहार में 46.32% हुआ। 21 राज्यों में वोटिंग का एवरेज 62.8% है।
वोटिंग के दौरान मणिपुर के बिष्णुपुर में फायरिंग, बंगाल के कूचबिहार में हिंसा और छत्तीसगढ़ के बीजापुर में ग्रेनेड ब्लास्ट हुआ है। ब्लास्ट में एक असिस्टेंट कमांडेंट और जवान घायल हैं।