रायपुर: Mahadev Satta App Scam of Chhattisgarh छत्तीसगढ़ का महादेव सट्टा एप घोटाला एक बार फिर सुर्खियों में आ गया है… जिसकी वजह है इसके आरोपी..जिनके ताजा वीडियो सोशल मीडिया की सुर्खियां बटोर रहे हैं… सौरभ चंद्राकर.. रवि उप्पल और उसके परिवार के सदस्य कैमरे में कैद हुए हैं.. आरोपी दुबई में हुई प्रदीप मिश्रा की कथा में शामिल हुए थे.. जिसने कई सवालों को जन्म दे दिया… कांग्रेस और बीजेपी में बयानबाजी भी तेज हो गई…
मशहूर कथावाचक पंडित प्रदीप मिश्रा ग्लोबल हो गए हैं… उनकी लोकप्रियता सिर्फ भारत तक सीमित नहीं रही.. बल्कि उनके अनुयायी विदेश में भी कम नहीं हैं.. जिसका सबूत है एक वीडियो.. जो दुबई का है.. जहां प्रदीप मिश्रा ने 3 दिन चली शिव महापुराण कथा का पाठ किया…वीडियो सोशल मीडिया में वायरल हुआ और छत्तीसगढ़ में लोगों के मोबाइल में स्क्रॉल होने लगा तो बवाल मच गया…
दरअसल वीडियो में महादेव सट्टा एप घोटाले के आरोपी सौरभ चंद्राकर और रवि उप्पल परिवार के सदस्यों के साथ नजर आ रहे है.. कथा के दौरान प्रदीप मिश्रा सौरभ चंद्राकर को यजमान भी बता रहे हैं.. इससे सवाल उठ रहे हैं कि कहीं इस कथा का आयोजक महादेव सट्टा एप का आरोपी सौरभ चंद्राकर तो नहीं है… ED के वकील इसकी जांच की बात कह रहे हैं…
जब बात महादेव सट्टा एप की हो तो छत्तीसगढ़ का सियासी पारा कैसे नहीं चढ़ता… इस वीडियो और फोटोज के वायरल होते ही.. प्रदेश में सियासी बवाल मच गया… कांग्रेस ने डबल इंजन सरकार पर सवाल उठाए तो बीजेपी ने भी पलटवार किया…
read more: पत्रकार पर हमला करने के आरोप में अभिनेता मोहन बाबू के खिलाफ मामला दर्ज
Mahadev Satta App Scam of Chhattisgarh महादेव सट्टा एप घोटाला छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव के दौरान खूब गरमाया था.. बीजेपी ने तत्कालीन सीएम भूपेश पर चुनाव में इससे हासिल पैसे के इस्तेमाल का आरोप लगाया था… बाद में भूपेश बघेल के खिलाफ FIR भी हुई थी… इसके मुख्य आरोपी आज दुबई में आराम की जिंदगी गुजार रहे हैं… जहां से आने वाले तस्वीरें राज्य के सियासी पारे को गरमा रही हैं… दुबई में हुई प्रदीप मिश्रा की कथा में सौरभ चंद्राकर और रवि उप्पल की भूमिका सवालों के घेरे में है.. जांच के बाद ही तस्वीर साफ होने की उम्मीद है…
ब्यूरो रिपोर्ट आईबीसी24
Vegetable Price Hike in CG : बिगड़ने वाला है आम…
4 hours ago