Establishment of 10 feet Shivling made of rocks in Hinglaj Mata Mandir: सारंगढ़। आज से ठीक एक दिन बाद यानी 5 अप्रैल चैत्र पूर्णिमा के दिन चट्टानों से बनी 10 फिट शिवलिंग की प्राण प्रतिष्ठा किया जाना है, जिसकी तैयारी पूर्ण हो गई है। शिवलिंग भी अपनी स्वरूप के अंतिम चरण में हैं। अप्रैल चैत्र पूर्णिमा को ग्राम देवसागर के हिंगलाज माता मंदिर के प्रांगण में स्थापित होने वाले 10 फिट की शिवलिंग का प्राणप्रतिष्ठा होना हैं, जिनकी तैयारी पूरी कर ली गई हैं।
इधर मंदिर परिसर में होने वाला मेला भी उसी दिन से ही शुरू होना है। ऐसे में मेले में दुकानें भी सजने लगे हैं। भव्य शिवलिंग का स्थापना कराने वाले फिल्म प्रोड्यूसर मोहन साहू व उनके साथी आत्माराम साहू ने बताया कि शिव जी के प्रति रखे उनकी आस्था देवसागरवासी और सभी की सहयोग से पूर्ण होने जा रहा हैं। यहां स्थापित होने वाले शिवलिंग अपनी स्वरूप के अंतिम चरण में हैं, जिसका त्रिनेत्र को तरासा जा रहा हैं।
Establishment of 10 feet Shivling made of rocks in Hinglaj Mata Mandir: बुधवार को यानी 5 तारीख परसों भव्य आयोजन रखा गया है। इस आयोजन के दौरान लगभग 18 किलोमीटर का भव्य रथ शोभायात्रा निकाला जाएगा जो बिलाईगढ़ से निकलकर सीधा देवसागर धाम पहुंचेगा, जिसमें क्षेत्र भर के हजारों शिवभक्त शामिल होंगे। जिसके बाद 51 जोड़ों से भी अधिक जोड़ों की संख्या पूजा अर्चना में शामिल होकर रुद्राभिषेक करेंगे और शिवलिंग की प्राण प्रतिष्ठा किया जाएगा। अगली कड़ी में रात्रि 8 बजे के आसपास प्रसादरूपी महाभण्डारा का आयोजन होगा जिसमें क्षेत्र भर से पहुंचे लाखों भक्तगणों को क्षेत्रीय जनप्रतिनिधियों व अधिकारियों द्वारा प्रसाद वितरण किया जाएगा। IBC24 से मेघनाथ भारती की रिपोर्ट
CG Crime News: पहले साथ बैठकर पति पत्नी ने जमकर…
4 hours ago