Unannounced power cut made life difficult for the villagers

Sarangarh News: दिन में चैन न रात में मिल रही नींद.. चिलचिलाती गर्मी और उमस के बीच इस समस्या से ग्रामीणों का जीना मुहाल

चिलचिलाती गर्मी और उमस के बीच इस समस्या से ग्रामीणों का जीना मुहाल Unannounced power cut made life difficult for the villagers

Edited By :   Modified Date:  April 22, 2023 / 05:18 PM IST, Published Date : April 22, 2023/5:16 pm IST

Unannounced power cut made life difficult for the villagers: सारंगढ़। उमस भरी गर्मी और ऊपर से लगातार हो रही बिजली की कटौती ने लोगों का जीना मुहाल कर दिया है। बिजली गुल होने के बाद पता नहीं होता है कि बिजली दोबारा कब आएगी। दिन हो या रात बस लोगों को अघोषित बिजली कटौती का ही भय सताता रहता है कि बिजली ना जाने कब गुल हो जाए।

READ MORE:  राज्य सरकार की मेहनत रंग लाई, इस जिले ने कुपोषण की समस्या दूर करने में बनाया पहला स्थान 

बिजली कटौती के कारण लोगों की पूरी दिनचर्या खराब होकर रह जाती है। उमस भरी गर्मी से छोटे बच्चे, महिला और बुजुर्गों को भारी कठनाईयों का सामना करना पड़ता है। खासकर ग्रामीण क्षेत्र में बिजली की अघोषित कटौती से ग्रामीणों में बिजली विभाग के प्रति नाराजगी देखी जा है।

READ MORE: श्री राधा कृष्ण मंदिर में चोरी, दान पेटी समेत ये सामान उड़ा ले गए चोर 

बिजली विभाग द्वारा ग्रामीण क्षेत्र के लिए बनाए गए शेड्यूल के अनुसार भी बिजली उपलब्ध नहीं हो पा रही है, जिसके कारण आजकल पड़ रही चिपचिपाती गर्मी और अघोषित बिजली कटौती ने लोगों की रात की नींद और दिन का चैन छीन लिया हैं। वही छोटे उद्योग व बिजली पर निर्भर दुकानदारों में बिजली निगम के प्रति खासा गुस्सा व्याप्त है। अघोषित बिजली कटौती ने पेयजलापूर्ति को भी बिगाड़ दिया है। IBC24 से मेघनाथ भारती की रिपोर्ट

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें