Sanyogita Singh active in politics after death of Yudhveer Singh Judev

युद्धवीर सिंह जूदेव के निधन के बाद राजनीति में सक्रिय हुई पत्नी संयोगिता सिंह, लगातार सभाओं के जरिए कर रही शक्ति प्रदर्शन

लगातार सभाओं के जरिए कर रही शक्ति प्रदर्शन! Wife Sanyogita Singh became active in politics after the death of Yudhveer Singh Judev

Edited By :   Modified Date:  November 29, 2022 / 08:00 PM IST, Published Date : March 5, 2022/11:46 pm IST

रायगढ़: Sanyogita Singh active in politics छत्तीसगढ़ में बीजेपी मिशन 2023 में जुटी हुई है और रायगढ़ जिले में भी कई दिग्गजों की सक्रीयता देखी जा रही है। चंद्रपुर सीट पर पूर्व विधायक युद्धवीर सिंह जूदेव के निधन के बाद उनकी पत्नी संयोगिता सिंह जूदेव एक्टिव हो गई हैं और लगातार सभाओं के जरिए शक्ति प्रदर्शन भी कर रही हैं।

Read More: भारतीय खेल प्राधिकरण ने छत्तीसगढ़ में दी 07 खेलो इंडिया सेंटर की मंजूरी, राज्य सरकार के प्रस्ताव पर मिली मंजूरी 

Sanyogita Singh active in politics दो दिन पहले युद्धवीर सिंह जूदेव की पहली पुण्यतिथि में आयोजन के बहाने बड़ी संख्या में भीड़ जुटाई गई। ऐसे में इस सीट पर संभावनाएं तलाश रहे ओपी चौधरी की मुश्किल बढ़ गई है और वे रायगढ़ जिले में कम बैक की तैयारी में हैं। लेकिन पूर्व मंत्री अमर अग्रवाल, प्रबल प्रताप जूदेव जैसे कद्दावर नेता भी रायगढ़ जिले में टिकट के लिए बड़े दावेदार माने जा रहे हैं।

Read More: जब सलमान खान से पूछा- ‘और शादी’ तो खुद ही बोल पड़े- हो गई, सोनाक्षी सिन्हा के साथ शादी की खबरों के बीच ‘भाई जान’ का बड़ा बयान

बीते विधानसभा चुनाव में कांग्रेस ने रायगढ़ और जशपुर जिले में क्लीन स्वीप से जीत हासिल की थी.. रायगढ़ और चंद्रपुर सीटों पर इस बार अच्छा मुकाबला देखा जा सकता है। हालांकि स्थानीय विधायक का कहना है कि.. इस बार भी सभी सीटों पर क्लीन स्वीप होगा।

Read More: सामूहिक बलात्कार के दोषी पूर्व मंत्री पॉक्सो कानून से बरी, विरोध में सरकार ने उच्‍च न्‍यायालय में की अपील