बिलासपुर: बारिश के बाद अरपा नदी में पानी कम होने के साथ बिलासपुर में रेत माफिया एक बार फिर सक्रिय हो गए हैं। अरपा से रेत का जमकर अवैध उत्खनन हो रहा है। अवैध घाट से माफिया बेखौफ रेत का उत्खनन कर रहे हैं। स्थिति ये है कि जिले में केवल 7 रेत घाट स्वीकृत हैं, लेकिन पूरे जिले में जगह- जगह अरपा नदी में रेत का अवैध उत्खनन जारी है।
ट्रैक्टर, हाईवा के जरिए माफिया, रेत के अवैध उत्खनन और परिवहन को बेखौफ अंजाम दे रहे है। हालांकि, खनिज अधिकारी अब टास्क टीम बनाकर रेत माफिया पर नकेल कसने की बात कर रहे हैं, जिसके लिए पुलिस और राजस्व की टीम के साथ संयुक्त अभियान चलाने की तैयारी जारी है।