Samvida Karmchari Regularization Latest Update: Govt Create Committee for Niyamitikaran of Panchayat Secretary

Panchayat Secretary Regularization Latest Update : नियमितीकरण की तैयारियां शुरू, रक्षाबंधन से पहले सरकार ने उठाया ये बड़ा कदम, झूम उठे कर्मचारी

नियमितीकरण की तैयारियां शुरू, रक्षाबंधन से पहले सरकार ने उठाया ये बड़ा कदम, Samvida Karmchari Regularization Latest Update: Govt Create Committee for Niyamitikaran of Panchayat Secretary

Edited By :   Modified Date:  July 21, 2024 / 12:07 PM IST, Published Date : July 21, 2024/12:07 pm IST

रायपुरः Samvida Karmchari Regularization Latest Update शासकीयकरण की आस में बैठे छत्तीसगढ़ के हजारो पंचायत सचिवों के लिए खुशखबरी है। सीएम साय की घोषणा के बाद अब सचिवों की शासकीयकरण की प्रक्रिया शुरू हो गई है। सरकार ने इसके लिए कमेटी का ऐलान कर दिया है। पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग के सचिव राजेश सिंह राणा की अध्यक्षता में तीन सदस्यीय कमेटी का बनाई गई है। यह समिति 30 दिनों के भीतर अपना प्रतिवेदन सरकार को प्रस्तुत करेगी।

Read More : Amazon Sale 2024 LAST DAY: स्मार्टफोन से लेकर स्मार्ट टीवी तक मिल रहा जबरदस्त डिस्काउंट, अभी लपक लें ये धांसू डील, नहीं तो बाद में होगा पछतावा… 

Samvida Karmchari Regularization Latest Update दरअसल सीएम साय बीते दिनों पंचायत सचिव संघ के सम्मान समारोह कार्यक्रम में शामिल हुए थे। इस दौरान उन्होंने कहा था कि सरकार पंचायत सचिवों के हितों का पूरा ध्यान रखती है। सरकार बनते ही पंचायत सचिवों की अपेक्षाओं को पूरा किया गया। प्रदेश पंचायत सचिव संघ की शासकीय-करण की मांग को पूरा किया जाएगा। उन्होंने एक कमेटी गठित करने का ऐलान किया था। इसी घोषणा के अनुरूप अब तैयारियां शुरू कर दी गई है। सरकार की ओर से घोषित कमेटी में पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग के सचिव राजेश सिंह राणा को अध्यक्ष नियुक्त किया गया है। वहीं संचालक, पंचायत संचालनालय प्रियंका ऋषि महोबिया को सदस्य सचिव और वित्त नियंत्रक, विकास आयुक्त कार्यालय मो.यूनूस को सदस्य बनाया गया है। यह समिति 30 दिनों के भीतर अपना प्रतिवेदन शासन को प्रस्तुत करेगी।

Read More : GF-BF Romance in Temple: मंदिर की छत पर संबंध बनाते नजर आए प्रेमी-प्रेमिका, सावन महीना शुरु होने से पहले ऐसा वीडियो देखकर भड़के लोग

सीएम साय ने कही थी ये बात

मुख्यमंत्री ने कहा था कि मैंने 5 साल पंच और निर्विरोध सरपंच रहकर जनता की सेवा की है। देश का विकास पंचायतों के विकास से ही संभव है। केंद्र या राज्य सरकार की सभी योजनाओं का क्रियान्वयन पंचायतों के माध्यम से ही होता है। सरपंच और सचिव के हाथों में ग्राम के विकास की चाबी होती है। मुख्यमंत्री ने पंचायत सचिवों की महत्वपूर्ण भूमिका पर जोर देते हुए कहा कि, सभी योजनाओं का सफल क्रियान्वयन सचिवों के माध्यम से ही होता है। उन्होंने सचिवों की प्रशंसा करते हुए उनसे और भी अच्छा काम करने का संकल्प लेने की अपील की।

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए हमारे फेसबुक फेज को भी फॉलो करें

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें

Follow the IBC24 News channel on WhatsApp