CG News: नदी में गिरी स्कूल वैन, इन चार साहसी युवकों ने बचाई 19 बच्चों की जान, पुलिस ने किया सम्मान

sakti latest news in hindi: इन युवाओं की बहादुरी की आज हर कोई तारीफ कर रहा है। इन युवाओं के बहादुरी के कारण ही एक बड़ा हादसा टल गया था। जिन्हें आज थाना हसौद में सम्मानित किया गया।

  •  
  • Publish Date - October 27, 2024 / 05:48 PM IST,
    Updated On - October 27, 2024 / 05:48 PM IST

सक्ती : sakti latest news in hindi, 23 अक्टूबर को सोन नदी के पानी में गिरने से डूब रहे 19 स्कूली बच्चों को बचाने वाले चारों युवकों की हर तरफ प्रशंसा हो रही है। इन युवाओं की बहादुरी की आज हर कोई तारीफ कर रहा है। इन युवाओं के बहादुरी के कारण ही एक बड़ा हादसा टल गया था। जिन्हें आज थाना हसौद में सम्मानित किया गया।

read more:  पिछले 10 वर्ष में सभी परियोजनाएं भाजपा शासित राज्यों में नहीं आयी हैं : जयशंकर

sakti latest news in hindi आपको बता दें 23 अक्टूबर को हैप्पी पब्लिक स्कूल हसौद का स्कूल वैन सुबह करीबन 07.30 से 08.00 बजे के मध्य ग्राम बरेकेलखुर्द, ग्राम पिसौद के बच्चों को लेकर ग्राम पिसौद और ग्राम हसौद के बीच सोन नदी में बने एनीकट से होकर हसौद जा रही थी। जहां स्कूल वैन अनियंत्रित होकर नदी में गिर गई। स्कूल वेन में 19 स्कूली बच्चे सवार थे, जो डूब रहे थे।

read more:  नकदी संकट से जूझ रहे पाकिस्तान ने चीन से अतिरिक्त 10 अरब युआन का कर्ज मांगा

इसी दौरान बीरबल यादव ग्राम पिसौद, संतोष कुमार यादव, महेन्द्र भार्गव ग्राम हसौद एवं ग्राम धमनी का विकास कोयल ने अपना साहस दिखाते हुए सभी बच्चों को एक एक करके सोन नदी के पानी से सकुशल बाहर निकाल लिया। उन सभी को आज पुलिस अधीक्षक अंकिता शर्मा के निर्देश पर एसडीओपी डभरा द्वारा साल, बुके, श्रीफल, मिठाई एवं प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया। उक्त कार्यक्रम में थाना प्रभारी निरीक्षक विंटन साहू एवं स्टाफ़ उपस्थित थे।

देश दुनिया की बड़ी खबरों के लिए यहां करें क्लिक

Follow the IBC24 News channel on WhatsApp

खबरों के तुरंत अपडेट के लिए IBC24 के Facebook पेज को करें फॉलो