Sarpanch-Secretary cheated the amount of community toilet

Sakti News: कागजों पर स्वच्छ भारत मिशन.. सामुदायिक शौचालय की राशि डकार गए सरपंच-सचिव

कागजों पर स्वच्छ भारत मिशन.. सामुदायिक शौचालय की राशि डकार गए सरपंच-सचिव Sarpanch-Secretary cheated the amount of community toilet

Edited By :  
Modified Date: May 2, 2023 / 01:54 PM IST
,
Published Date: May 2, 2023 1:54 pm IST

सक्ति। नवीन जिला सक्ती के अन्तर्गत आने वाले जनपद पंचायत डभरा के ग्राम पंचायत गोबरा में स्वच्छ भारत मिशन के तहत सामुदायिक शौचालय सन 2022में स्वीकृत हुआ था, जिसका निर्माण अभी तक अधुरा है। इससे भी बड़ी बात ये है की इसकी पूरी राशि आहरित कर ली गई है। इसकी शासन द्वारा स्वीकृत राशि पांच लाख पचास हजार है और पुरी राशि का आहरण सरपंच सचिव द्वारा कर लिया गया है।

READ MORE: एक बार फिर गांव में फैली दहशत, 21 गांवों में विभाग ने जारी किया अलर्ट  

सामुदायिक शौचालय में सेप्टिक टैंक, सीट एवम पानी व्यवस्था हेतु बोर की स्थापन नहीं की गई है। इसके साथ ही अधूरे निर्माण की जानकारी लोगों को ना हो इस उद्देश्य से सरपंच सचिव के द्वारा इसमें ताला लगा दिया गया है। इस सामुदायिक शौचालय का निर्माण पूरा न होने से इसका उपयोग भी नहीं हो पा रहा है।

READ MORE: अनोखे कलाकार ने जीता लोगों का दिल, मिनटों में हूबहू तस्वीर बनाता देख हैरान हो रहे लोग 

इस बात की जानकारी डभरा मुख्य कार्यपालन अधिकारी को भी है, उनके द्वारा सामुदायिक शौचालय कॊ पुरा करने के लिए नोटिस दिया गया था, परन्तु आज दिनांक तक शौचालय का निर्माण कार्य पुरा नहीं हुआ है। सवाल ये भी है की बिना पूर्ण निर्माण के पूरी राशि क्यों दी गई है। सरपंच सचिव विरुद्ध आज तक कोई एक्शन विभाग द्वारा नहीं लिया गया है,ये लोगों में चर्चा का विषय बना हुआ है, ग्रामिणों ने इसकी शिकायत कई बार की है,पर निर्माण अभी तक अधूरा है। IBC24 से नेतराम बघेल की रिपोर्ट

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें 

 
Flowers