Reported By: Netram Baghel
,सक्ती। Sakti Road Accident: सक्ती जिले के हसौद गैस एजेंसी के पास आज एक सड़क हादसा हुआ। जहां पिकअप अनियंत्रित होकर पलट गई। हादसे में 18 लोग घायल हो गए। वहीं 3 महिलाओं को गंभीर चोंटे आई है। बताया गया कि, पिकअप में लगभग 30 आंगनबाड़ी कार्यकर्ता सवार थे। सभी महिलाएं हसौद क्षेत्र के आसपास गांव के आंगनबाड़ी कार्यकर्ता बताए जा रहे हैं और ये सभी पिकअप में सवार होकर आज एक दिवसीय हड़ताल में शामिल होने सक्ती आ रहे थे।
इसी दौरान जो है हसौद गैस एजेंसी के पास पिकअप अनियंत्रित होकर पलट गई। इस हादसे से 18 लोग घायल हुए है। सभी को इलाज के लिए प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया है , जिसमें से 3 कि स्थिति गंभीर बताई जा रही है। तीनों को प्राथमिक उपचार के बाद रेफर कर दिया गया है। गाड़ी तेज रफ्तार होने की वजह से हादसे होने की बात कही जा रही है।
Sakti Road Accident: बता दें कि, लगातार ऐसे वाहनों पर हादसे हो रहे हैं। कुछ दिन पहले सक्ती जिले में ही जगराता कार्यक्रम देने जा रहे थे तब पिकअप नहर में गिरी थी जिसमें 3 बच्चों की मौत हई थी। फिलहाल हसौद पुलिस द्वारा पिकअप वाहन को थाने ले जाकर जांच की जा रही है।