Ragging In School: नवोदय विद्यालय से फिर सामने आया रैगिंग का मामला, जूनियर छात्र के पीट और हाथ पर आए चोट के निशान, 5 छात्रों पर लगे आरोप |

Ragging In School: नवोदय विद्यालय से फिर सामने आया रैगिंग का मामला, जूनियर छात्र के पीट और हाथ पर आए चोट के निशान, 5 छात्रों पर लगे आरोप

Ragging In School: नवोदय विद्यालय से फिर सामने आया रैगिंग का मामला, जूनियर छात्र के पीट और हाथ पर आए चोट के निशान, 5 छात्रों पर लगे आरोप

Edited By :   Modified Date:  September 4, 2024 / 11:19 AM IST, Published Date : September 4, 2024/11:19 am IST

सक्ति। Ragging In School:  छत्तीसगढ़ के सक्ती स्थित नवोदय विद्यालय में रैगिंग का मामला सामने आया है। जहां कक्षा 9वीं के 5 छात्रों पर जूनियर छात्र के साथ रैगिंग करने का आरोप लगाया गया है। जहां सीनियर छात्रों ने अपने हाउस रूम में बुलाकर रैगिंग किया है। आरोप है कि सीनियर छात्रों ने अपने हाउस रूम में जूनियर छात्र को बुलाकर रैगिंग की और उसे पीटा, जिससे उसके हाथ पर चोट के निशान हैं। पीड़ित छात्र ने आरोप लगाया है कि उसे लात घुसे और बेल्ट से मारा गया है।

Read More: Admission in BTech After 12th Pass: अब 12वीं पास छात्र भी सीधे ले सकेंगे BTech में एडमिशन, ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया शुरू, यहां करें आवेदन

वहीं इस घटना के बाद पीड़ित छात्र के पालक ने प्राचार्य से लिखित शिकायत की है और आरोपी छात्रों को नवोदय विद्यालय से निष्कासित करने की मांग की है। पालक ने चेतावनी दी है कि यदि कार्रवाई नहीं होती है तो वे थाने में मामला दर्ज कराएंगे।  बता दें कि रैगिंग की ये वारदात कोई नई नहीं है।

Read More: Gwalior Firing: दो पक्षों के आपसी विवाद में चली ताबड़तोड़ गोलियां, निशाने में आई 10 साल की मासूम, मचा हड़कंप

Ragging In School: बता दें कि, इससे पहले भी इस तरह के कई मामले सामने आ चुके हैं। जिसमें सीनियर छात्रों के द्वारा जूनियर छात्रों को इस कदर प्रताड़ित किया जाता है कि कई बार छात्र आत्महत्या जैसे कदम उठाने को मजबूर हो जाते हैं।

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए हमारे फेसबुक फेज को भी फॉलो करें

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें

Follow the IBC24 News channel on WhatsApp