Reported By: Netram Baghel
, Modified Date: November 10, 2024 / 11:52 PM IST, Published Date : November 10, 2024/11:52 pm ISTMurder of elderly woman in Hasaud revealed: सक्ती: जिले के हसौद थाना क्षेत्र के धमनी में बुजुर्ग महिला की हत्या करने वाले चार आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया। इस घटना के बाद एसपी अंकिता शर्मा ने आरोपियों को पकड़ने पांच टीम गठित की थी और अलग अलग तरीके से जांच कर रही थी। पुलिस की टीम ने आरोपियों को महज आठ घण्टे में पकड़ लिया और चारों को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही थी। आरोपियों ने लूट की नीयत से वारदात को अंजाम देने जुर्म कबूल किया। वारदात को अंजाम देने वाले विकास मधुकर , सुभाष खूंटे , प्रहलाद श्रीवास व समीर रात्रे चारों के खिलाफ हत्या के तहत जुर्म दर्ज कर आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया।
Murder of elderly woman in Hasaud revealed: दरअसल हसौद थाना क्षेत्र के धमनी गांव में बुजुर्ग महिला मंगली बाई का पति एसईसीएल रिटायर्ड कर्मचारी था। उसकी मौत पहले ही हो गई थी। महिला अपने ससुराल गांव धमनी में अकेले रहती थी। मंगली बाई का शव कल घर से बरामद हुआ था। मामले में प्रथम दृष्टया हत्या की आशंका भी जताई गई थी। पुलिस ने मर्ग कायम कर जांच कर रही थी। मौके पर डॉग स्क्वायड व फोरेंसिक टीम को भी बुलाया गया था। शव को पीएम के लिए भेजा गया था। शार्ट पीएम में हत्या का खुलासा हुआ।
Murder of elderly woman in Hasaud revealed: हत्या की पुष्टि होते ही एसपी ने आरोपियों को पकड़ने पांच टीमें भी गठित की थी और अलग-अलग तरीके से जांच की जा रही थी। इसी दौरान 3 संदेहियों को हिरासत में लेकर पूछताछ की गई तब मामले का खुलासा हुआ।
Murder of elderly woman in Hasaud revealed: आरोपियों ने बताया कि बुजुर्ग महिला जो हर महीने 20 से 30 हजार रुपए बैंक से अपने घर खर्च के लिए निकालती थी , घटना वाली रात के 3 दिन पहले ही मृतिका ने बैंक से 30 हजार रुपये निकाली थी।इसको देखकर उसके पारिवारिक पोते विकास मधुकर और दो युवक सुभाष व समीर रात्रे ने वारदात को अंजाम देने प्लानिंग की।इसके बाद तीनों आरोपीयों ने घटना को अंजाम देने महिला की गले दबाकर हत्या कर दी। महिला की हत्या करने के बाद गले मे पहने सोने के जेवरात और आलमारी में रखी नगद की चोरी करके तीनों आरोपी मेला घूमने चले गए थे। यहां आरोपियों ने 5 हजार रुपये खर्च कर दिया था। दूसरे दिन जेवरात को छिपाने अपने दोस्त प्रहलाद श्रीवास को दे दी थी। इस पर पुलिस ने 3 मुख्य व सहयोग करने वाले सहित चारों आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। आरोपियों के कब्जे से 21 हजार रुपए नगद और सोने के जेवरात और स्कूटी भी जब्त की है।