International Shree Sitaram Bank: सक्ति। छत्तीसगढ़ के सक्ति जिले के अंतर्गत भगवान चक्रधारी की नगरी डभरा के वार्ड नंबर 1 में एक अनोखा बैंक है। यहाँ इस बैंक में रुपए , सोना-चांदी जमा नहीं होते , बल्कि प्रभु श्री राम की सीताराम सीताराम, राम राम नाम की अमूल्य धरोहर जमा होती है। अंतराष्ट्रीय श्री सीताराम बैंक नाम से नगर डभरा में राम भक्त बालेश्वर शर्मा द्वारा 13 जुलाई 2022 से उनके निवास श्री सीताराम छाया में संचालित हो रहा है, जो की विश्व भर में कुल 136 शाखाएं संचालित हैं, जिसमें से एक शाखा डभरा नगर में संचालित हो रहा है।
हम आपको बता दें कि अंतराष्ट्रीय श्री सीता राम नाम बैंक की शाखा नगर पंचायत डभरा के वार्ड क्रमांक 1 में खुला हुआ है, जहां इस बैंक में सीताराम सीताराम नाम की पूंजी लिख कर जमा होती है।
इस अनोखे बैंक में क्षेत्र के लगभग 100 से अधिक भक्त जुड़ चुके हैं, जो नाम लेखन अर्चना पुस्तिका निशुल्क लेकर राम-राम की पूंजी लिखकर जमा कर रहे हैं।भक्तों की मान्यता है कि सीताराम राम-राम लेखन लिखकर बैंक में जमा करने से सारे कष्ट दूर हो जाते हैं।
International Shree Sitaram Bank: नगर डभरा के वार्ड क्रमांक एक में निवास कर रहे बालेश्वर शर्मा पेशे से एक शिक्षक भी हैं और उत्तर प्रदेश के अयोध्या नगरी से बरसों से जुड़े हुए उनके गुरु अनंत विभूतिस्वामी श्री नृत्य गोपाल दास जी महाराज के मार्गदर्शन में अंतरराष्ट्रीय श्री सीता राम नाम बैंक से जुड़कर राम-राम की अलख जगा रहे हैं। ऐसे बहुत कम भक्त होते हैं, जो अपनी भक्ति मार्ग से अनोखा उदाहरण बनाते हैं।
IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें