सक्ति। मनरेगा में काम करने वाले मजदूरों ने राशि में कटौती को लेकर भड़क गए और फावड़ा, तगाड़ी लेकर जनपद पंचायत पहुंचकर प्रदर्शन करने पहुंच गए। सक्ती जिला अंतर्गत मालखरौदा ग्राम पंचायत के सैकड़ों मजदूरों ने आज पंचायत एवं प्रशासन के खिलाफ मोर्चा खोल दिया।
शनिवार को सुबह मजदूरी छोड़ जनपद कार्यालय पहुंचे, जहां उन्होंने मनरेगा की पूरी राशि देने और सचिव रोजगार सहायक को तत्काल पद से पृथक करने का जोरदार नारा लगा। ग्रामीणों का कहना है कि केंद्र सरकार से राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारंटी मनरेगा में जो राशि आवंटित होती है उसे पूरा न देकर आधा पैसा खातों में भेजा जा रहा है, जिससे गरीब मजदूरों को रोजी-रोटी चलाने में काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है।
आपको बता दें कि प्रतिदिन मजदूरी पर जाने वाले मजदूरों ने स्थानीय सचिव रोजगार सहायक को हटाने की भी मांग किए हैं। उनका कहना है कि जो प्रतिदिन कार्य करते हैं उनका हाजिरी मनरेगा में कम चढ़ाया जाता है और वहीं घर बैठे अपने चहेतों को पूरी राशि उनके खातों में भेजी जा रही है। शनिवार को अवकाश होने के कारण अधिकारियों की ओर से फिलहाल अभी कोई प्रतिक्रिया नहीं मिली है। IBC24 से नेतराम बघेल की रिपोर्ट
IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें