नेता प्रतिपक्ष महंत ने ग्रामीणों को दी ट्रक ड्राइवरों को पीटने की सलाह, बोले- आठों पहियों की हवा निकाल दें..तभी ये सुधरेंगे |

नेता प्रतिपक्ष महंत ने ग्रामीणों को दी ट्रक ड्राइवरों को पीटने की सलाह, बोले- आठों पहियों की हवा निकाल दें..तभी ये सुधरेंगे

Leader of Opposition Mahant big statement: प्रशासन द्वारा कार्रवाई नहीं किए जाने से उन्होंने ग्रामीणों को नसीहत देते हुए कहा कि उन्हें ही अब ठेकेदार एवं ट्रक ड्राइवर को पकड़ कर मारना चाहिए एवं उनके ट्रक के सभी टायर के हवा खोल देने चाहिए।

Edited By :   Modified Date:  October 26, 2024 / 08:41 PM IST, Published Date : October 26, 2024/8:40 pm IST

सक्ती: Leader of Opposition Mahant big statement सक्ती में नेता प्रतिपक्ष चरणदास महंत ने कहा कि राखड़ डंपिंग से ग्रामीणों की परेशानी बढ़ गयी है। ट्रक से कहीं भी राखड़ गिराया जा रहा है। गड्ढे में डालने के लिए राखड़ का ठेका होता है, लेकिन ड्राइवर खेतों में, रास्तों में फेंककर चले जाते हैं।

नेता प्रतिपक्ष चरण दास महंत हमेशा अपने विवादित बयानों के लिए जाने जाते हैं। इस बार भी उन्होंने कुछ ऐसा ही बयान देकर राजनीति गरमा दी है, उन्होंने सक्ती जिले में लगातार हो रहे राखड़ डंपिंग को लेकर राज्य सरकार एवं जिला प्रशासन को घेरा है। प्रशासन द्वारा कार्रवाई नहीं किए जाने से उन्होंने ग्रामीणों को नसीहत देते हुए कहा कि उन्हें ही अब ठेकेदार एवं ट्रक ड्राइवर को पकड़ कर मारना चाहिए एवं उनके ट्रक के सभी टायर के हवा खोल देने चाहिए।

ताजा मामला सक्ती जिले में हो रहे लगातार फ्लाई ऐस राखड़ के डंपिंग को लेकर है। जिसको मीडिया के माध्यम से कई बार समाचार दिखाया गया है।मामले में कलेक्टर अमृत विकास टोपनो ने कार्रवाई की बात तो करते हैं, लेकिन हमेशा जिले में पर्यावरण संरक्षण विभाग नहीं होने का बहाना भी देते हैं। शायद यही कारण है कि पावर प्लांट से निकलने वाले राखड़ के ठेकेदार बेधड़क यह कारनामा कर रहे हैं।

read more:  TMKOC Actress Sexy Video: तारक मेहता की इस हसीना ने पार की बोल्डनेस की सारी हदें, सोफे पर बैठकर दिए कातिलाना पोज

50 एकड़ गोचर भूमि में राखड़

सक्ती जिले के कचंदा में ही सैकड़ों ट्रैकों के माध्यम से 50 एकड़ गोचर भूमि में राखड़ पाटा गया है। मामले को कलेक्टर का संज्ञान में लाने के बावजूद भी कार्रवाई नहीं हो रही है। जब मामले में नेता प्रतिपक्ष से सवाल पूछा गया तो उन्होंने विवादित बयान देते हुए कहा कि हमारे गांव वाले सीधे-साधे हैं। उन लोगों को ऐसे राखड़ ठेकेदार एवं ट्रक ड्राइवर के गाड़ी को रोककर उन्हें मारपीट करना चाहिए तथा उनके गाड़ी के सभी ट्रक के टायर के हवा को खोल देना चाहिए।

उन्होंने यह भी कहा कि मैं क्या बोल रहा हूं मुझे पता है, लेकिन प्रशासन द्वारा कार्रवाई नहीं किए जाने पर उन्होंने कानून व्यवस्था गांव वालों को हाथ में लेने की बात कही है।

read more:  अतिरंजित प्रतिक्रिया करने की जरूरत नहीं लेकिन कुछ लोगों से बात करना जरूरी है: रोहित शर्मा