सक्ती: नवगठित सक्ती जिले में पुलिस विभाग में बड़ी कार्रवाई सामने आई हैं। जिले की एसपी अंकिता शर्मा ने जिले के अलग-अलग थानों में पदस्थ चार पुलिस अधिकारी और कर्मचारियों पर बड़ी कार्रवाई की हैं। एसपी कार्यालय से जारी आदेश के मुताबिक सभी को लाइन अटैच कर दिया गया हैं। इनमें एक टीआई, एक एसआई रैंक के अफसर भी शामिल हैं। एसपी की इस कार्रवाई से महकमे में हड़कम मचा हुआ है।
आदेश के मुताबिक एसपी शर्मा ने हसौद थाने के थाना प्रभारी सुनील कुजूर, सहायक उपनिरीक्षक नरेंद्र कुमार शुक्ला, प्रधान आरक्षक अजय प्रताप कुर्रे और आरक्षक मनोज लहरे को लाइन हाजिर कर दिया हैं। टीआई को थाने से हटाए जाने के बाद निरीक्षक विंटन साहू को हसौद थाने का प्रभार सौंपा गया हैं।