Flag hoisting in Sakti amid waterlogging | Independence Day 2024

Flag Hoisting in Sakti: सक्ती जिले में नजर आई देशभक्ति की ‘शक्ति’.. जलभराव में किया झंडारोहण.. भारी बारिश में भी कम नहीं हुआ जज्बा..

Flag hoisting in Sakti amid waterlogging सक्ती में नजर आई देशभक्ति की 'शक्ति'.. जलभराव में किया झंडारोहण..

Edited By :   |  

Reported By: Netram Baghel

Modified Date:  August 15, 2024 / 11:18 PM IST, Published Date : August 15, 2024/11:13 pm IST

Flag hoisting in Sakti amid waterlogging : सक्ती: पूरे देश मे स्वतंत्रता दिवस धूमधाम से मनाई गई। सक्ती जिले में भी आजादी की महापर्व 78 वां स्वतंत्रता दिवस पूरे हर्षोल्लास के साथ मनाई गई। लेकिन जिले के मालखरौदा के लोक निर्माण विभाग के रेस्ट हाउस में कर्मचारियों ने जिस तरह से झंडारोहण किया उससे उनके जज्बा साफ नजर आया।

अभिषेक-ऐश्वर्या के तलाक खबरों के दौरान अमिताभ बच्चन का बड़ा बयान, शादीशुदा कपल्स को दे डाली ऐसी सलाह….

मालखरौदा रेस्ट हाउस परिसर की एक तस्वीर आपको गर्व की अनुभूति से भर देगी। बारिश से हुए भीषण जल जमाव में डूबे रेस्ट हाउस में झंडारोहण हुआ और वहां के कर्मचारियों ने घुटने भर पानी मे खड़े होकर तिरंगे को सलामी दी।

Flag hoisting in Sakti amid waterlogging : दरअसल कई दिनों से हो रही जोरदार बारिश की वजह से इलाको में पानी जमा हो गया था। लगातार बारिश के वजह से सक्ती जिले के मालखरौदा रेस्ट हाउस में भी बरसात का पानी भर गया। किसी भी तरह से वहां कामकाज चल रहा था। इसी बीच जब आज स्वतंत्रता दिवस का पर्व आया तो झंडारोहण की समस्या खड़ी हो गई। परिसर में ऐसी कोई जगह नहीं बची जहां राष्ट्रीय ध्वज फहराया जा सके। सभी ने पानी मे खड़े होकर ही ध्वजारोहण करने का निर्णय लिया। फिर क्या था मालखरौदा रेस्ट हाउस में जिस अंदाज में स्वंतत्रता दिवस सेलिब्रेट किया गया वो देख लोगों के सीना गर्व से चौड़ा हो गया। बारिश के पानी मे घुटने तक खड़े होकर यहाँ के स्टाफ ने झंडारोहण किया और सलामी दी। इस तरह से स्टाफ के जज्बे को सभी तारीफ कर रहे हैं।

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए हमारे फेसबुक फेज को भी फॉलो करें

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें

Follow the IBC24 News channel on WhatsApp

 
Flowers